छोटी बहन से रक्षाबंधन की तैयारियों की बातचीत का संवाद लिखिए।​

संवाद

छोटी बहन से रक्षाबंधन की तैयारियों की बातचीत का संवाद

 

भाई ⦂ सुन वर्षा, इस साल रक्षाबंधन के लिए तेरा क्या प्लान है?

बहन ⦂ भइया, मैं आपको इस बार अपने हाथों से बनी रखी पहनाऊंगी।

भाई ⦂ वाह! यह तो बहुत अच्छा आइडिया है। तू राखी कैसी बनाएगी?

बहन ⦂ मैंने YouTube पर एक वीडियो देखा था। उसमें रंग-बिरंगे मोती और रिबन राखी बनाने का तरीका बता रहे थे।

भाई ⦂ अरे वाह! तो तू भी वैसी ही बनाएगी?

बहन ⦂ हाँ, और मैंने सोचा है कि इस बार मैं राखी की थाली को भी खुद सजाऊँगी।

भाई ⦂ बहुत बढ़िया! मुझे यकीन है कि तेरी राखी और थाली दोनों बहुत सुंदर होंगी।

बहन ⦂ और भइया, इस बार आप मुझे क्या गिफ्ट देंगे?

भाई ⦂ (हँसते हुए) अरे, वो तो सरप्राइज़ रहेगा! लेकिन हाँ, तेरी पसंद का ही कुछ होगा।

बहन ⦂ (खुश होकर) वाह भइया! मैं बहुत उत्साहित हूँ रक्षाबंधन के लिए।

भाई ⦂ मैं भी वर्षा। चल, अब मैं बाजार जा रहा हूँ। तेरे लिए जो गिफ्ट आर्डर किया था वो लेने जा रहा हूँ, कल तुझे सरप्राइज देना है।

बहन ⦂ ठीक है भइया, मैं राखी बनाने का सामान ले आई हूँ और राखी बनाने जा रही हूँ।

भाई ⦂ ठीक है।


Related Questions

रक्षाबंधन पर निबंध।

रक्षाबंधन पर अनुच्छेद लिखें, 200 शब्दों में।

रक्षाबंधन के अवसर पर भाई-बहन के बीच हुए संवाद को लिखें।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions