संवाद लेखन
रक्षाबंधन पर भाई-बहन में संवाद
बहन : भाई कल रक्षाबंधन है, मुझसे तो इंतज़ार नहीं हो रहा है।
भाई : हाँ छोटी, कल का इंतजार तो मैं भी कर रहा हूँ |
बहन : भाई यह, बताओ आप मेरे लिए क्या उपहार लाए हो ?
भाई : मैं तुम्हारे लिए बहुत अच्छा उपहार लाया हूँ।
बहन : भाई बताओ ना, क्या लाए हो ?
भाई : छोटी, उसके लिए तुम्हें कल का इंतजार करना पड़ेगा।
बहन : ठीक है, भाई मैं इंतजार करने को तैयार हूँ।
भाई : छोटी, तुम मेरे लिए कैसी राखी लाई हो?
बहन : भाई मैं, आपके लिए सबसे सुंदर राखी लाई हू। मुझे राखी का त्योहार बहुत पसंद है।
भाई : मेरी अच्छी बहन।