रक्षाबंधन के अवसर पर भाई-बहन के बीच हुए संवाद को लिखें।

संवाद लेखन

रक्षाबंधन पर भाई-बहन में संवाद

 

बहन : भाई कल रक्षाबंधन है, मुझसे तो इंतज़ार नहीं हो रहा है।

भाई : हाँ छोटी, कल का इंतजार तो मैं भी कर रहा हूँ |

बहन : भाई यह, बताओ आप मेरे लिए क्या उपहार लाए हो ?

भाई : मैं तुम्हारे लिए बहुत अच्छा उपहार लाया हूँ।

बहन : भाई बताओ ना, क्या लाए हो ?

भाई : छोटी, उसके लिए तुम्हें कल का इंतजार करना पड़ेगा।

बहन : ठीक है, भाई मैं इंतजार करने को तैयार हूँ।

भाई : छोटी, तुम मेरे लिए कैसी राखी लाई हो?

बहन : भाई मैं, आपके लिए सबसे सुंदर राखी लाई हू। मुझे राखी का त्योहार बहुत पसंद है।

भाई : मेरी अच्छी बहन।


Related questions

प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी ‘ईदगाह’ के प्रमुख पात्र हामिद और मेले के दुकानदार के बीच हुआ संवाद लिखें।

आजकल बिजली की कटौती की समस्या से होने वाली परेशानी के संदर्भ में दो गृहिणियों के मध्य हुए वार्तालाप को संवाद के रूप में लिखें।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions