आजकल बिजली की कटौती की समस्या से होने वाली परेशानी के संदर्भ में दो गृहिणियों के मध्य हुए वार्तालाप को संवाद के रूप में लिखें।

संवाद लेखन

बिजली की कटौती की समस्या के बारे में दो गृहिणियों के बीच संवाद

 

गृहिणी 1 : नमस्ते सीमा जी, कल रात फिर बिजली चली गई। पूरी रात बिजली नही आई। आज कल बिजली की कटौती बहुत बढ़ने लगी है।

गृहिणी 2 : नमस्ते मीना जी, आप सही कह रही हो। आए दिन रोज़ बिजली चली जाती है। घर के सारे जरूरी काम रह जाते है।

गृहिणी 1 : एक तो भयंकर गर्मी और मच्छरों का आंतक, उस पर ये बिजली गायब हो जाना। पूरी रात ढंग से सो नही पाते।

गृहिणी 2 : हमारा भी वही हाल है। मेरे दोनो बच्चे तो छोटे-छोटे हैं। बिजली न होने पर दोनो परेशान हो जाते हैं।

गृहणी 1 : मैं तो बिजली की कटौती की समस्या से बहुत परेशान हूँ।

गृहिणी 2: हाँ बिजली न होने सारे काम खराब हो जाते, बच्चों से लेकर सब को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गृहिणी 1 : कल रात से बिजली गई है और अभी तक नहीं आई। मेरा तक चार्ज नही है और वो फोन बंद पड़ा है।

गृहिणी 2 : सभी के घर का यही हाल है, बिजली के कारण बच्चे और परेशान करते हैं।

गृहिणी 1 : मेरा बेटा तो टीवी देखने के लिए जिद करता है। बिजली न होने पर कैसे टीवी देखे। टीवी न देख पाने पर मुझे परेशान करता है इससे मैं घर के सारे काम ढंग से नही कर पाती।

गृहिणी 2 : मैं सोच रही हूँ कि बिजली विभाग में शिकायत करूं। आजकल बिजली बहुत ज्यादा ही जाने लगी है।

गृहणी 1 : मेरे पति एक हफ्ते पहले बिजली विभाग में शिकायत की अर्जी देकर आए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब हम कॉलोनी की महिलाएं दुबारा से शिकायत करने चलते हैं।

गृहिणी 2 : हाँ ये ठीक रहेगा। आज दोपहर में चलते है।


Others questions

आप उदयपुर घूमने जा रहे हैं, इसलिए रेलगाड़ी का टिकट ख़रीदते समय आपके और रेलवे कर्मचारी के मध्य जो वार्तालाप हुआ उसे संवाद-शैली में लिखिए।

जब खेल के पीरियड में मैथ की टीचर पढ़ाने आ गयी तो दो बच्चों के बीच हुए संवाद को लिखें।

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here