संवाद
स्कूल और अस्पताल
स्कूल : नमस्ते अस्पताल मित्र! कैसे हैं आप?
अस्पताल : अरे स्कूल भाई, नमस्कार! मैं ठीक हूं, आप सुनाइए।
स्कूल : बस, ठीक चल रहा है। आजकल बच्चों को पढ़ाई में रुचि कम हो रही है। आप बताइए, आपके यहाँ क्या हाल है?
अस्पताल : मेरे यहाँ तो भीड़ कम नहीं होती। लेकिन कभी-कभी सोचता हूँ, काश लोग बीमार न पड़ें।
स्कूल : हाँ, यह तो है। मेरी विशेषता है कि मैं ज्ञान बाँटता हूँ, लेकिन कमी यह है कि सभी को एक जैसा नहीं सिखा पाता।
अस्पताल : मैं समझता हूँ। मेरी खूबी है कि मैं लोगों को स्वस्थ करता हूँ, पर कमी यह है कि हर किसी को बचा नहीं पाता।
स्कूल : लगता है हम दोनों का उद्देश्य एक ही है – मानव जाति की सेवा करना।
अस्पताल : बिल्कुल सही कहा आपने। हम दोनों मिलकर एक बेहतर कल बना सकते हैं।
स्कूल : हाँ, आप सही कह रहे हैं। चलिए, अपने-अपने कर्तव्य निभाते रहें।
अस्पताल : जरूर, मित्र। फिर मिलेंगे।
Related questions
लैंडलाइन तथा मोबाइल फ़ोन के बीच संवाद लिखिए।
गुड टच और बैड टच के बारे में बात करते हुए दो मित्रों के बीच हुए संवाद को लिखिए।