संवाद लेखन
सहेली के जन्मदिन पर जाने को लेकर माँ-बेटी के बीच संवाद
माँ ⦂ आ गई बेटी, तुम स्कूल से ?
बेटी ⦂ हाँ, माँ मैं आ गई। माँ मैं आज बहुत खुश हूँ।
माँ ⦂ बताओ क्या बात है।
बेटी ⦂ माँ, कल मेरी सहेली का जन्मदिन है, उसने मुझे अपने जन्मदिन पर घर बुलाया है। माँ मुझे जाना है। क्या आप मुझे जाने की अनुमति दोगे?
माँ ⦂ यह तो बहुत अच्छी बात है, कब जाना है?
बेटी ⦂ माँ वह अपना जन्मदिन दिन में ही मनाएगी, कल छुट्टी है, कल जाना है।
माँ ⦂ ठीक है चली जाना, पर समय पर वापिस आ जाना।
बेटी ⦂ माँ, मुझे समझ नहीं आ रहा, मैं अपनी सहेली को क्या उपहार दूँ।
माँ ⦂ तुम उसकी पसंद का कुछ अच्छा सा उपहार दे दो, जो उसे पसंद आए।
बेटी ⦂ ठीक है माँ, मैं सोचती हूँ।
माँ ⦂ ऐसा उपहार देना जो उसके काम आए।
बेटी ⦂ हाँ माँ, मैंने उसके लिए एक सुंदर की घड़ी खरीदी है। धन्यवाद माँ।
Related questions
‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए दो दोस्तों के बीच हुए संवाद को लिखें।