दो मित्र प्रातः काल भ्रमण कर रहे हैं। उनके बीच पेड़-पौधों के बचाव हेतु हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

संवाद

पेड़-पौधों के बचाव के संबंध में दो मित्रों के बीच बातचीत

कमल ⦂ विमल! देखो हमारे आसपास हरियाली कितनी कम हो गई है। पेड़-पौधों की संख्या निरंतर घटती जा रही है।

विमल ⦂ हाँ, सही कह रहे हो। मैं पिछले 5 वर्षों से रोज प्रातः काल भ्रमण करने के लिए इस बगीचे और आसपास के क्षेत्र में आता रहता हूँ। पहले यहाँ पर पेड़-पौधों की भरमार थी। अब पेड़-पौधे काफी कम हो गए हैं।

कमल ⦂ यह एक चिंतनीय विषय है। इसी तरह हमारे आसपास की हरियाली कम होती गई तो हमारे पर्यावरण पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।

विमल ⦂ हाँ, सही बात है। पेड़ पौधे वातावरण की वायु को शुद्ध करते हैं। यदि पेड़ पौधों की संख्या ऐसे ही कम होती रही तो हमें इस प्रदूषण वाले वातावरण में शुद्ध वायु मिलनी भी दूभर हो जाएगी।

कमल ⦂ हम सभी को इस बारे में तुरंत सार्थक कदम उठाने की आवश्यकता है। हमें अपने क्षेत्र में पेड़-पौधों की निरंतर घटती जा रही संख्या को रोकना होगा और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा ताकि हमारा क्षेत्र हरा-भरा रहे।

विमल ⦂ तुम्हारा यह सुझाव बिल्कुल अच्छा है। हम सबको इस बारे में जरूर कुछ करना चाहिए।

कमल  ⦂ इस रविवार को हम मोहल्ले के सभी गणमान्य  व्यक्तियों को एकत्रित करके इस बारे में एक मीटिंग करते हैं और अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में कोई निर्णय लेते हैं।

विमल ⦂ यह आइडिया बिल्कुल सही है। मैं आज ही अपने पहचान के कुछ लोगों से इस बारे में बात करता हूँ और रविवार को हम सभी कॉलोनीवासी एक मीटिंग करेंगे।

कमल ⦂ हाँ, मैं भी कुछ लोगों से बात करता हूँ। हमें व्हाट्स ग्रुप के द्वारा रविवार को मीटिंग रखने का प्रस्वाका मैसेज भेजना चाहिए। सब लोगों के रजामंदी मिलने के बाद हम लोग इस संबंध में मीटिंग करेंगे।

विमल ⦂ हाँ ये सही रहेगा। यदि मीटिंग न हो सकी या लोगों हमारे प्रस्ताव पर कोई रुचि नहीं दिखाई तो हम दोनों की पेड़-पौधों के संरक्षण के लिए अकेले जुट जाएंगे।

कमल ⦂ हाँ, बिल्कुल ऐसा ही करेंगे।


Other questions

दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी को लेकर रोहन और सोहन के बीच संवाद को लिखें।

क्रिकेट मैच के विषय में दो मित्रों की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions