संवाद लेखन
किसी शिक्षक की प्रशंसा करते हुए दो छात्रों के मध्य हुआ वार्तालाप
छात्र-1 ⦂ सोहन कैसे हो ?
छात्र-2 ⦂ मैं ठीक हूँ, तुम कैसे हो?
छात्र-1 ⦂ मैं भी ठीक हूँ, मुझे एक बात का दुख हो रहा है।
छात्र -2 ⦂ किस बात का?
छात्र-1 ⦂ कल हिंदी वाली अध्यापिका का तबादला हो रहा है, वह जा रही है।
छात्र-2 ⦂ यार यह तो हिंदी की अध्यापिका की बहुत अच्छी है, मुझे भी दुःख हो रहा है।
छात्र-1 ⦂ सही बोल रहे हो, हिंदी की अध्यापिका की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। वह सबसे अच्छा पढ़ाते थे। मुझे उनका पढ़ाना सबसे अच्छा लगता था।
छात्र-2 ⦂ मुझे भी, वह पढ़ाई के साथ हमें और भी अच्छी बाते समझाती है।
छात्र-1 ⦂ मुझे हिंदी की अध्यापिका की बहुत याद आएगी ।
छात्र-2 ⦂ हमारी हिंदी की अध्यापिका बहुत का पढ़ाने का तरीका बहुत पसंद था, उनकी प्रशंसा सभी अध्यापक करते थे।
छात्र-1 ⦂ मैं कल उनके लिए एक उपहार लेकर आऊंगा।
छात्र-2 ⦂ मैं भी । हाँ हम लोगों को उन्हें उपहार देना चाहिए ताकी वह यहाँ से जाने के बाद भी हमें याद रखें।