पिकनिक की योजना बनाते हुए भाई-बहन के बीच संवाद लिखिए।

संवाद

पिकनिक की योजना पर भाई-बहन के बीच संवाद

 

(पिकनिक जाने की योजना बनाते हुए दो भाई-बहन वरुण और विनीता के बीच संवाद हो रहा है।)

वरुण ⦂ विनीता हमने अपने शहर के बाद जंगल में जो पिकनिक मनाने की योजना बनाई है, उसके बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है?

विनीता ⦂ तुमने बिलकुल सही सोचा है। जंगल में पिकनिक मनाकर एडवेंचर करने को मिलेगा।

वरुण ⦂ क्या हमारे सारे दोस्त राजी हो गए हैं?

विनीता ⦂ मैंने सब से बात कर ली है।सब पिकनिक पर जाने के लिए रोमांचित हैं और सब ने हामी भर दी है।

वरुण ⦂ अच्छा तो तुमने सारी पैकिंग कर ली ?

विनीता ⦂ मैंने सारे जरूरी सामान की पैकिंग कर ली है। हमें कैंपेनिंग का कुछ सामान लेने के लिए बाजार जाना है।

वरुण ⦂ ठीक है शाम को चलते हैं और बाकी सामान भी ले लेते है।

विनीता ⦂ हाँ शाम ये काम भी पूरा कर लेते हैं।

वरुण ⦂ कल सुबह छः बजे निकलना होगा। तुम सबको सूचना दे दी है क्या ?

विनीता ⦂ मैने सबको मैसेज कर दिया है, सब 6 बजे तक यहाँ आ जाएंगे।

वरुण ⦂ ठीक है, मैं हमारी गाड़ी को रेडी कर लूं और एक गाड़ी रोहन लेकर आएगा।

विनीता ⦂ हाँ दो गाड़ियां हम आठ लोगों के लिए बहुत हैं।


Related questions

पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाते हुए दो छात्रों के मध्य संवाद को लिखिए।

जल और धरती के बीच संवाद लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions