संवाद
पिकनिक की योजना पर भाई-बहन के बीच संवाद
(पिकनिक जाने की योजना बनाते हुए दो भाई-बहन वरुण और विनीता के बीच संवाद हो रहा है।)
वरुण ⦂ विनीता हमने अपने शहर के बाद जंगल में जो पिकनिक मनाने की योजना बनाई है, उसके बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है?
विनीता ⦂ तुमने बिलकुल सही सोचा है। जंगल में पिकनिक मनाकर एडवेंचर करने को मिलेगा।
वरुण ⦂ क्या हमारे सारे दोस्त राजी हो गए हैं?
विनीता ⦂ मैंने सब से बात कर ली है।सब पिकनिक पर जाने के लिए रोमांचित हैं और सब ने हामी भर दी है।
वरुण ⦂ अच्छा तो तुमने सारी पैकिंग कर ली ?
विनीता ⦂ मैंने सारे जरूरी सामान की पैकिंग कर ली है। हमें कैंपेनिंग का कुछ सामान लेने के लिए बाजार जाना है।
वरुण ⦂ ठीक है शाम को चलते हैं और बाकी सामान भी ले लेते है।
विनीता ⦂ हाँ शाम ये काम भी पूरा कर लेते हैं।
वरुण ⦂ कल सुबह छः बजे निकलना होगा। तुम सबको सूचना दे दी है क्या ?
विनीता ⦂ मैने सबको मैसेज कर दिया है, सब 6 बजे तक यहाँ आ जाएंगे।
वरुण ⦂ ठीक है, मैं हमारी गाड़ी को रेडी कर लूं और एक गाड़ी रोहन लेकर आएगा।
विनीता ⦂ हाँ दो गाड़ियां हम आठ लोगों के लिए बहुत हैं।
Related questions
पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाते हुए दो छात्रों के मध्य संवाद को लिखिए।