संवाद लेखन
ताजा और हरी साग-सब्जी के फायदों के बारे में संवाद
संदीप ⦂ अरे विनीत, आजकल तुम बड़े फिट और हेल्दी दिख रहे हो। क्या राज है इसका?
विनीत ⦂ धन्यवाद संदीप! दरअसल, मैंने हाल ही में अपनी डाइट में बदलाव किया है। अब मैं रोजाना ताजी और हरी साग-सब्जियां खाता हूं।
संदीप ⦂ अच्छा! यह तो बहुत अच्छी बात है। पर इससे क्या फायदे हुए तुम्हें?
विनीत ⦂ अरे भाई, फायदों की तो लिस्ट ही लंबी है। सबसे पहले तो मेरी पाचन क्रिया बहुत बेहतर हो गई है। कब्ज की समस्या से मुक्ति मिल गई।
संदीप ⦂ वाह! यह तो बहुत अच्छा हुआ। और क्या फायदे हुए?
विनीत ⦂ मेरी त्वचा पहले से ज्यादा चमकदार हो गई है। विटामिन और मिनरल्स की वजह से मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ गई है।
संदीप ⦂ सुनकर बहुत अच्छा लगा। मुझे भी शायद अपनी डाइट में बदलाव करना चाहिए।
विनीत ⦂ बिल्कुल! और सुनो, इन सब्जियों में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं।
संदीप ⦂ यह तो बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है। तुम कौन-कौन सी सब्जियां खाते हो?
विनीत ⦂ पालक, मेथी, धनिया, गाजर, टमाटर, खीरा – जो भी मौसमी और ताजा मिलता है।
संदीप ⦂ वाह! मुझे भी अब से यही करना चाहिए। धन्यवाद इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए।
विनीत ⦂ अरे इसमें धन्यवाद कैसा? दोस्त हैं, एक-दूसरे की मदद तो करनी ही चाहिए। चलो, कल से साथ में सब्जी मंडी चलते हैं।
संदीप ⦂ बिल्कुल! यह रहा मेरा हाथ, कल से नई शुरुआत!
Other samvad
कोरोना के कारण 3 साल बाद मिल रहे सहपाठियों के बीच हो रही बातचीत को संवाद लेखन के रूप मे लिखें।
दो सैनिकों के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।