ताजा और हरी साग-सब्जी के फायदों के बारे में बात करते हुए दो मित्रों के बीच के संवाद को लिखिए।

संवाद लेखन

ताजा और हरी साग-सब्जी के फायदों के बारे में संवाद

संदीप ⦂ अरे विनीत, आजकल तुम बड़े फिट और हेल्दी दिख रहे हो। क्या राज है इसका?

विनीत ⦂ धन्यवाद संदीप! दरअसल, मैंने हाल ही में अपनी डाइट में बदलाव किया है। अब मैं रोजाना ताजी और हरी साग-सब्जियां खाता हूं।

संदीप ⦂ अच्छा! यह तो बहुत अच्छी बात है। पर इससे क्या फायदे हुए तुम्हें?

विनीत ⦂ अरे भाई, फायदों की तो लिस्ट ही लंबी है। सबसे पहले तो मेरी पाचन क्रिया बहुत बेहतर हो गई है। कब्ज की समस्या से मुक्ति मिल गई।

संदीप ⦂ वाह! यह तो बहुत अच्छा हुआ। और क्या फायदे हुए?

विनीत ⦂ मेरी त्वचा पहले से ज्यादा चमकदार हो गई है। विटामिन और मिनरल्स की वजह से मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ गई है।

संदीप ⦂ सुनकर बहुत अच्छा लगा। मुझे भी शायद अपनी डाइट में बदलाव करना चाहिए।

विनीत ⦂ बिल्कुल! और सुनो, इन सब्जियों में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं।

संदीप ⦂ यह तो बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है। तुम कौन-कौन सी सब्जियां खाते हो?

विनीत ⦂ पालक, मेथी, धनिया, गाजर, टमाटर, खीरा – जो भी मौसमी और ताजा मिलता है।

संदीप ⦂ वाह! मुझे भी अब से यही करना चाहिए। धन्यवाद इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए।

विनीत ⦂ अरे इसमें धन्यवाद कैसा? दोस्त हैं, एक-दूसरे की मदद तो करनी ही चाहिए। चलो, कल से साथ में सब्जी मंडी चलते हैं।

संदीप ⦂ बिल्कुल! यह रहा मेरा हाथ, कल से नई शुरुआत!


Other samvad

कोरोना के कारण 3 साल बाद मिल रहे सहपाठियों के बीच हो रही बातचीत को संवाद लेखन के रूप मे लिखें।

दो सैनिकों के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

कचरा बीनने वाले से हुए संवाद को लिखिए।

पिकनिक की योजना बनाते हुए भाई-बहन के बीच संवाद लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions