संवाद लेखन
लैंडलाइन और मोबाइल फ़ोन के बीच संवाद
लैंडलाइन ⦂ (दुखी सा चेहरा बनाते हुए) मोबाइल भाई कैसे हो?
मोबाइल फ़ोन ⦂ (हैरानी से जवाब हुए) मैं तो ठीक हूँ पर तुम्हे क्या हुआ? इतना दुखी सा चेहरा क्यों बनाए हो।
लैंडलाइन ⦂ भाई, मैं बहुत परेशान हूँ, मुझे दुःख होता है, आज के समय में सब मुझे भूल गए है, सब तुम पर निर्भर हो गए है?
मोबाइल फ़ोन ⦂ हाँ भाई, ये बात तो सही कह रहे हो, आज के समय में लैंडलाइन को भूल कर सब मुझे तंग करते है। सब जगह मुझे घुमाते है।
लैंडलाइन ⦂ पहले के समय में सब मेरा इस्तेमाल करते थे, सब जरूरत के हिसाब से बात करते थे और अब सारा समय तुम्हारे साथ ही व्यस्त रहते हैं।
मोबाइल फ़ोन ⦂ हाँ यह तो है, आज के समय में बच्चे से लेकर बड़े मेरा प्रयोग करते है। कुछ लोग मेरा प्रयोग अच्छे के लिए करते है और कुछ लोग गलत काम के लिए इस्तेमाल करते है।
लैंडलाइन ⦂ यह तो सही कहा तुमने, आज के समय में सभी लोग तुम पर निर्भर हो गए है।
मोबाइल फ़ोन ⦂ हाँ, यह तो सत्य है, आज का मनुष्य मेरे बिना नहीं रह सकता है।
लैंडलाइन ⦂ मेरा अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। अब मुझे कोई नहीं पूछता।
मोबाइल फोन ⦂ ऐसा मत कहो तुम्हारा अस्तित्व खत्म नहीं होगा। हाँ ये बात अलग है कि मेरे आने के बाद तुम्हारा उपयोग कम जरूर हुआ है। परिवर्तन ही संसार का नियम है। बीता हुआ समय तुम्हारा था। अब मेरा समय है। इस सत्य को तुम्हे स्वीकारना ही होगा।
लैंंडलाइन ⦂ मै तुम्हारी बात से सहमत हूँ भाई। अब तुम अपने समय का आनंद लो।
मोबाइल ⦂ हाँ भाई, अब चलता हूँ फिल मिलेंगे।
लैंडलाइन ⦂ ठीक है भाई।
Related questions
जल में दो मछलियों के मध्य पानी की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।