‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए दो दोस्तों के बीच हुए संवाद को लिखें।

संवाद लेखन

‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म पर संवाद

 

रवि ⦂ रोहित, क्या तुमने ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म देखी है? जो पूर्व ओलंपियन ‘मिल्खा सिंह’ के जीवन पर बनी बायोपिक है।

रोहित ⦂ हाँ रवि, मैंने वो फिल्म टी.वी. पर देखी थी। फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। मैंने फिल्म को 2022 में टी.वी. पर देखा था। क्या शानदार फिल्म है! ‘उड़न सिख’ के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिल्खा सिंह की कहानी को इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है।

रवि ⦂ बिल्कुल सही कहा। फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार इतनी बेहतरीन तरीके से निभाया है कि ऐसा लगता है जैसे हम असली मिल्खा सिंह को ही देख रहे हैं।

रोहित ⦂ हाँ, फरहान ने अपनी बॉडी और रनिंग स्टाइल पर काफी मेहनत की है। उनका अपने रोल के प्रति समर्पण साफ नजर आता था। उन्होंने अपने जीवंत अभिनय से इस रोल में जान डाल दी।

रवि ⦂ और फिल्म के गाने! ‘जिंदा’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसे गाने तो प्रेरणा देने वाले हैं।

रोहित ⦂ सच में, संगीत ने फिल्म में जान डाल दी। शंकर-एहसान-लॉय ने कमाल का काम किया है। ‘हवन करेंगे, हवन करेंगे’ गाना भी बहुत लोकप्रिय हुआ है।

रवि ⦂ फिल्म का निर्देशन भी बहुत बढ़िया है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने मिल्खा सिंह की जिंदगी के हर पहलू को बारीकी से दिखाया है।

रोहित ⦂ हाँ, खासकर वह दृश्य जब मिल्खा सिंह अपने बचपन की यादों से जूझते हैं। वह सीन बहुत इमोशनल था।

रवि ⦂ और जब मिल्खा सिंह ओलंपिक में दौड़ते हैं, वह सीन देखकर तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

रोहित ⦂ हाँ, वह सीन बहुत ही प्रेरणादायक है। फिल्म ने हमें सिखाया कि मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

रवि ⦂ सही कहा। मिल्खा सिंह की कहानी हमें यह बताती है कि कितनी भी मुश्किलें आएं, हार नहीं माननी चाहिए।

रोहित ⦂ हाँ, और यही वजह है कि ‘भाग मिल्खा भाग’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक कहानी है जिसे हर किसी को देखनी चाहिए।

रवि ⦂ बिलकुल सही कहा। मेरे विचार में ऐसी प्रेरणादायक फिल्में और अधिक बननी चाहिए ताकि लोग इनसे प्रेरणा लें।

रोहित ⦂ मैं तुम्हारी बात से बिल्कुल सहमत हूँ।


Other questions

वायु और जल के बीच संवाद लिखिए।

किसी ‘ऐतिहासिक स्थल’ के बारे में दो छात्रों के बीच संवाद लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions