अपने मित्र को मिट्टी के विभिन्न प्रकार बताते हुए एक संवाद लिखिए।

संवाद लेखन

मिट्टी के विभिन्न प्रकार के बारे में बात करते हुए मित्र से संवाद

 

पहला मित्र ⦂ इस बार फसल कुछ खास नहीं हुई है ।

दूसरा मित्र ⦂ हाँ तुम सही कह रहे हो।

पहला मित्र ⦂ इस बार बारिश भी तो ठीक से नहीं हुई है।

दूसरा मित्र ⦂ मित्र दरअसल हमारे क्षेत्र की मिट्टी चिकनी है।

पहला मित्र ⦂ तो क्या चिकनी मिट्टी अच्छी नहीं होती है ?

दूसरा मित्र ⦂ दरअसल चकनी मिट्टी की अपेक्षा दोमट मिट्टी में अधिक पोषक तत्व होते हैं, अधिक नमी होती है और इसकी जुताई चिकनी मिट्टी की अपेक्षा आसान होती है। दोमट मिट्टी बागवानी तथा कृषि कार्यों के लिए बहुत ही उत्तम मानी जाती है।

पहला मित्र ⦂ क्या तुम्हें मालूम है कि भारत में मिट्टी के कितने प्रकार हैं ?

दूसरा मित्र ⦂ भारत में आठ प्रकार की मिट्टी है।

पहला मित्र ⦂ कौन-कौन सी मिट्टी होती है ?

दूसरा मित्र ⦂ लाल मिट्टी, काली मिट्टी, लैटेराइट मिट्टी, क्षारयुक्त मिट्टी, हल्की काली एवं दलदली मिट्टी, रेतीली मिट्टी, जलोढ़ या कांप मिट्टी और वनों वाली मिट्टी।

पहला मित्र ⦂ तुम्हें मिट्टी की इतनी जानकारी कैसे हुई ?

दूसरा मित्र ⦂ मेरे चाचा ने मुझे बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र INDIAN COUNCIL OF AGRICULTRE (I .C. A.R.) ने भारतीय मिट्टी को आठ भागों में बांटा है, मेरे चाचा वहीं पर नौकरी करते हैं।


Other questions

मणिपुर राज्य की विशेषता के बारे में बात करते हुए दो दोस्तों के बीच संवाद लिखिए।

पिकनिक की योजना बनाते हुए भाई-बहन के बीच संवाद लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions