संवाद
जल संरक्षण-हमारा कर्तव्य (अध्यापक एवं छात्रों के बीच संवाद)
अध्यापक ⦂ बच्चों, क्या तुम जानते हो, कि जल का हमारे जीवन में क्या महत्व है?
सभी छात्र ⦂ हाँ सर, जल हमारे जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जल ही जीवन है, ऐसा कहा जाता है।
अध्यापक ⦂ बिल्कुल, सही कहा तुमने। आशीष, तुम बताओ कि इस पृथ्वी पर कितना जल पीने योग्य है?
आशीष ⦂ सर, यूँ तो पृथ्वी पर बहुत अधिक जल है, लेकिन पीने योग्य जल सिर्फ 3% है। शेष जल खारे पानी के रूप में समुद्र में जमा है, जो हमारे किसी काम का नहीं है।
अध्यापक ⦂ तुमने भी सही बात कही। मोहन, तुम बताओ कि जल संरक्षण हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
मोहन ⦂ सर, जल संरक्षण हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि जो भी पीने योग्य उपलब्ध है, वह बेहद कम मात्रा में है। जल के संसाधन धीरे-धीरे सूखते जा रहे हैं। पृथ्वी जल की मात्रा कम होती जा रही है और उसके अनुपात में जनसंख्या बढ़ती जा रही है, इसलिए जल का संरक्षण आवश्यक है।
अध्यापक : बिल्कुल सही कहा तुमने। राजेश, तुम बताओ जल संरक्षण के लिए क्या-क्या उपाय करने चाहिए।
राजेश ⦂ जल संरक्षण के लिए हमें जल को सोच-समझकर प्रयोग में लाना चाहिए। दाढ़ी बनाते समय, टूथब्रश करते समय, हाथ धोते समय टोंटी को व्यर्थ में खुला नहीं रखना चाहिए। एक दो बाल्टी पानी से भी नहाया जा सकता है। फव्वारा के नीचे आधा घंटे तक बैठ कर नहाने में दस बाल्टी बानी खर्च होता है, इससे पानी की बर्बादी होती है। इस तरह हम अनके उपाय करके जल को बचा सकते हैं।
अध्यापक ⦂ मैं तुम्हें बता दूँ कि जल संरक्षण हमारे लिए केवल जरूरी ही नही बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। इस पृथ्वी पर ऐसी अनेक जगह है, जहाँ पर लोगों को एक बाल्टी जल के लिए को कोसो मील पैदल चलकर जाना पड़ता है और उनका आधा दिन पानी को जमा करने में ही निकल जाता है। इसलिए हर किसी को पर्याप्त जल मिले, इसके लिए आवश्यक कि हम सब जल का संरक्षण करें ताकि जल की बर्बादी ना हो और भविष्य में जल संकट से न जूझना पड़े।
सभी छात्र ⦂ हाँ, सर, हम बिल्कुल ऐसा ही करेंगे। आज से हम प्रण लेते हैं कि हम जल को बचाने का अधिक से अधिक प्रयत्न करेंगे।
अध्यापक ⦂ शाबाश बच्चों, मुझे तुमसे यही उम्मीद थी।
Related questions
किसी ‘ऐतिहासिक स्थल’ के बारे में दो छात्रों के बीच संवाद लिखिए।
नवयुवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर दो मित्रों की बातचीत का संवाद लेखन करें।