अंजलि और राधिका अपनी सहेली पूजा के जन्मदिन का उपहार खरीदने के लिए बाजार जा रही हैं। दोनों के बीच होने वाले संवाद को लिखें।

संवाद लेखन

सहेली के जन्मदिन के उपहार की खरीदारी के विषय में दो सहेलियों के बीच संवाद

 

अंजलि ⦂ अरे राधिका, चलो जल्दी करें। पूजा के जन्मदिन में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं।

राधिका ⦂ हाँ, मैं भी सोच रही थी। क्या खरीदें उसके लिए?

अंजलि ⦂ मुझे लगता है कि हमें कोई अच्छी सी किताब लेनी चाहिए। पूजा को पढ़ना बहुत पसंद है।

राधिका ⦂ हम्म, यह तो सही है। लेकिन क्या वो थोड़ा सा निजी नहीं होगा?

अंजलि ⦂ तो फिर क्या सोच रही हो?

राधिका ⦂ क्यों न हम उसके लिए एक सुंदर सा लॉकेट लें? वो हमेशा गले में कुछ पहनती है।

अंजलि ⦂ वाह! यह तो बहुत अच्छा विचार है। और साथ में एक छोटी सी किताब भी ले लेते हैं।

राधिका ⦂ बिलकुल! इस तरह हम दोनों की पसंद का मिश्रण हो जाएगा।

अंजलि ⦂ चलो फिर, पहले ज्वैलरी शॉप में चलते हैं, फिर बुक स्टोर।

राधिका ⦂ ठीक है, और हाँ, एक प्यारा सा कार्ड भी लेना है।

अंजलि ⦂ हाँ, बिल्कुल। चलो, जल्दी करें। मुझे यकीन है पूजा को हमारा उपहार बहुत पसंद आएगा।


Other संवाद

गुड टच और बैड टच के बारे में बात करते हुए दो मित्रों के बीच हुए संवाद को लिखिए।

गर्मियों की छुट्टियों के बाद कक्षा में मिले दो सहेलियों के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions