मान लीजिए आपकी मुलाकात किसी दूसरे ग्रह के निवासी से हो जाती है। दूसरे ग्रह के निवासी के साथ हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

संवाद

दूसरे ग्रह के निवासी के साथ हुई बातचीत

 

(पृथ्वी से लाखों किलोमीटर दूर स्थित एक ग्रह एक एलियन पृथ्वी पर आता है, जहाँ वो मुझसे टकरा जाता है। हमारी बातचील का सिलसिला शुरु होता है। उसके साथ हुई बातचीत  इस प्रकार है।)

एलियन ⦂ डोको डोको, मित्र।

मैं ⦂ ये आप क्या कह रहे हो? ये डोको डोको क्या है? यह डोको डोको क्या है मित्र और आपकी शक्ल भी मुझे अजीब सी दिखाई दे रही है। आपके कान बेहद लंबे हैं। आपकी नाक भी बेहद नुकीली और तीखी है जो आगे की तरफ मुड़ी हुई है। आपकी आँखें भी बड़ी-बड़ी हैं और आपके बाल बेहद छोटे-छोटे हैं। मुझे लगता है, आप किसी नाटक कंपनी में काम करते हो या किसी फिल्म में काम करने के लिए आपने यह मेकअप किया हुआ है।

एलियन ⦂ नहीं, मित्र मैंने मेकअप नहीं किया है। मैं सचमुच में एलियन हूँ और आपकी पृथ्वी से लाखों किलोमीटर दूर स्थित ‘बोकोरा’ नामक ग्रह से आया हूँ। ‘डोको डोको’ हमारे यहाँ किसी भी अजनबी या मित्र आदि से अभिवादन करने की शैली है, जैसे आपके यहाँ भारत में ‘नमस्ते’ कहकर अभिवादन किया जाता है।

मैं ⦂ वाह! आप सचमुच में एलियन हो। फिर तो बहुत अच्छा है। मेरी तरफ से आपको भी डोको डोको मित्र। मुझे आपसे मिलकर बड़ी खुशी हुई। यह तो बहुत रोमांचित करने वाली बात है कि मैं अपनी आँखों से किसी एलियन को देख रहा हूँ। मैंने अभी तक एलियन के बारे में केवल किताबों और टीवी में पढ़ा-देखा-सुना था। आज मैं सचमुच किसी एलियन को देख रहा हूँ। मेरे लिए कितना रोमांचक पल है।

एलियन ⦂ हाँ, मित्र मैं सचमुच में एलियन हूँ। मुझे भी आपसे मिलकर बड़ी खुशी हुई।

मैं ⦂ आपको हमारे भारत देश का नाम भी पता है। हमारी सुंदर पृथ्वी और हमारे प्यारे देश भारत मे आपका स्वागत है।  मित्र, क्या मैं आपका नाम जान सकता हूँ।

एलियन ⦂ मित्र मेरा नाम ‘डोंगो’ है। जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि मैं ‘बोकोरा’ नामक ग्रह से आया हूँ। मित्र, आपका नाम क्या है?

मैं ⦂ डोंगो जी, मेरा नाम शिवम है। आपका हमारी पृथ्वी पर आना कैसे हुआ?

एलियन ⦂ मित्र शिवम, हमारे ग्रह पर अलग-अलग ब्रह्मांड के उन ग्रहों को खोजने का कार्य चल रहा है, जिन पर जीवन है। इसी क्रम में हमें आपकी पृथ्वी के बारे में जानकारी मिली और फिर हमारे ग्रह के वैज्ञानिकों ने मुझे आपकी पृथ्वी पर भेजा था कि मैं यहां से जानकारी प्राप्त कर सकूं। आपकी पृथ्वी के जीवन को समझ सकूं।

मैं ⦂ लेकिन मित्र, आप आप इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल पा रहे हो? आपको हमारी भाषा कैसे आती है?

एलियन ⦂ मित्र, हमारे ग्रह की तकनीक बेहद एडवांस है। हमारे मस्तिष्क में एक ऐसा यंत्र चिप के रूप में फिट है, जिसके माध्यम से हम किसी भी भाषा को समझ सकते हैं और उसे आसानी से बोल सकते हैं।

मैं ⦂ मित्र, आपके ग्रह की ये तकनीक तो अद्भुत है। आपको हमारी पृथ्वी कैसी लगी?

एलियन ⦂ आपकी पृथ्वी बहुत सुंदर है, मित्र। आपकी पृथ्वी पर बहुत हरियाली है। आपकी पृथ्वी प्राकृतिक सुंदरता से समृद्ध है। हमारे ग्रह पर इतनी अधिक प्राकृतिक सुंदरता नहीं है। मैं कई ग्रहों पर गया लेकिन आपकी पृथ्वी जितना सुंदर ग्रह और कोई नहीं है।

मैं  ये बात तो है मित्र। हमारी पृथ्वी सुंदर तो है। हमारी पृथ्वी के बारे में इतनी प्रशंसा के लिए आपका शुक्रिया है। आपको हमारा भारत देश कैसा लगा?

एलियन ⦂ मुझे आपका भारत देश भी अच्छा लगा। हमारे अंतरिक्ष यान ने सबसे पहले आपके भारत देश मे ही लैंड किया। उसके बाद मैं अलग-अलग देशों मे गया, लेकिन मुझे आपका भारत देश सबसे अधिक सुंदर और प्यारा लगा, इसलिए पूरी पृथ्वी पर घूमने के बाद मैं आपके देश में वापस आया और अब यहीं से अपने ग्रह वापस जाऊंगा।

मैं ⦂ मित्र! आप मेरे घर चलो, मैं आपको स्वादिष्ट भारतीय भोजन कराता हूँ।

एलियन ⦂ बहुत-बहुत शुक्रिया मित्र, लेकिन अभी मेरे पास समय नहीं है। मेरा अंतरिक्ष मुझे वापस ले जाने के लिए थोड़ी ही देर में वापस आने वाला है। मेरे पास उसके सिग्नल आ रहे है। मुझे आपकी पृथ्वी और आपका देश बहुत अच्छा लगा। मैं यहाँ पर फिर आऊंगा और इस बार अपने मित्र और बेटे को साथ लेकर आऊंगा। मुझे उनको आपकी सुंदर पृथ्वी दिखानी है। तब मैं आपके घर भोजन जरूर करूंगा।

मैं ⦂ ठीक है मित्र। मैं आपका इंतजार करूंगा। आप इसी पार्क में आ जाना। मैं आपको शाम के समय यहीं मिलूंगा।

एलियन ⦂ ठीक है मित्र, आपको मेरी तरफ से नमस्ते और डोको डोको।

मैं ⦂ नमस्ते, डोको डोको जी।


Other questions

दो सैनिकों के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

वर्षा के बाद निकले इंद्रधनुष को देख कर बच्चों का संवाद लिखिए।

वायु और जल के बीच संवाद लिखिए।

दो मित्र प्रातः काल भ्रमण कर रहे हैं। उनके बीच पेड़-पौधों के बचाव हेतु हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions