संवाद
खेलकूद में भाग लेने के कारण देर से पहुंचे पुत्र के साथ माता का संवाद
माँ ⦂ अमित घड़ी में देखो रात के नौ बज रहे हैं? यह कोई समय है घर आने का? इतनी देर कैसे हो गई?
पुत्र ⦂ माँ, मेरे विद्यालय की तरफ से खेलकूद की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। हमें स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देनी थी, इसी कारण देर हो गई।
माँ ⦂ माता, तुमने मुझे पहले तो इस बारे में कुछ नहीं बताया।
पुत्र ⦂ माँ, मैंने अचानक ही टेनिस के खेल में भाग लिया था, क्योंकि जो खिलाड़ी खेलना था, वह चोट लगने के कारण मैच से बाहर हो गया और मेरा नाम सेलेक्ट हो गया। मैं आपको बता नहीं पाया। मुझे लगा टेनिस की प्रतियोगिता शाम को जल्दी हो जायेगी और मैं समय पर घर आ जाऊंगा, लेकिन टेनिस की प्रतियोगिता का समय बदल गया और वो सबसे आखिर में हुई, इसी कारण मुझे देर हो गई।
माता ⦂ अच्छा, चलो ठीक है। लेकिन तुम मुझे फोन कर देते कि मैं देर से आऊंगा।
पुत्र ⦂ माँ, हमारी प्रतियोगिता स्थल पर किसी को फोन करने की अनुमति नहीं थी। सबके मोबाइल फोन जमा करा लिए गए थे।
माता ⦂ ठीक है, मैं तुम्हारे देर से आने का चिंता कर रही थी। तुम्हारे पिताजी भी तुम्हारे देर से होने के कारण तुम्हें ढूंढने तुम्हारे विद्यालय की तरफ गए हैं। मैं उन्हें फोन कर देती हूँ, कि तुम घर आ गए।
पुत्र ⦂ हाँ, माँ, फोन कर दो। वे भी परेशान होंगे।
माँ ⦂ ठीक है, मैं फोन करती हूँ। तुम हाथ-मुँह धो लो और खाना खा लो। आइंदा कभी जब भी किसी काम से घर आने में देर हो जाए, तो कोशिश करना कि मुझे एक फोन कर दो।
पुत्र ⦂ हाँ, माँ, ठीक है।
Related questions
गेंद और बल्ला आपस में क्या बातचीत कर रहे हैं? सोचकर लिखिए।
कोरोना के कारण 3 साल बाद मिल रहे सहपाठी के बीच हो रही बातचीत को संवाद लेखन के रूप मे लिखें।