राधिका द्वारा गृह कार्य न कर पाने का कारण स्पष्ट करते हुए अध्यापक से की हुई बातचीत को संवाद के रूप मे लिखिए

संवाद

गृह कार्य न कर पाने के कारण अध्यापक और छात्रा राधिका के बीच संवाद

 

अध्यापक ⦂ राधिका, कल मैंने जो गृहकार्य दिया था, वह तुमने क्या पूरा कर लिया?

राधिका ⦂ क्षमा करें सर। मैं गृहकार्य पूरा नहीं कर पाई।

अध्यापक ⦂ क्यों इसका क्या कारण है? तुम दिन-प्रतिदिन लापरवाह होती जा रही हो।

राधिका ⦂ नहीं सर, मेरे घर में कुछ समस्या थी। इस कारण मैं गृहकार्य नहीं कर पाई।

अध्यापक ⦂ क्या समस्या थी?

राधिका ⦂ सर, कल शाम को अचानक मेरे छोटे भाई की तबीयत अचानक खराब हो गई। मेरे घर में मैं और मेरी माँ ही थे। पिताजी शहर से बाहर गए हुए हैं। मैं और मेरी माँ छोटे भाई को लेकर तुरंत अस्पताल गए। भाई को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। हम लोगों को रात भर अस्पताल में भाई की देखभाल के लिए रुकना पड़ा।

अध्यापक ⦂ अच्छा।

राधिका ⦂ हाँ, सर, और रात भर जगने के कारण, मैं सुबह थोड़ी देर के लिए ही सो पाई और सुबह उठते ही स्कूल आ गई। इस कारण मैं अपना गृह कार्य नहीं कर पाई।

अध्यापक ⦂ ठीक है, चलो तुम्हारी समस्या को देखते हुए तुम्हारी गलती माफ की जाती है। अब तुम्हारे भाई की तबीयत कैसी है?

राधिका ⦂ अब उसे आराम है। शाम तक उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

अध्यापक ⦂ ठीक है, अगर संभव हुआ तो शाम को मैं घर लौटते समय तुम्हारे घर पर तुम्हारे भाई को देखने आऊंगा।

राधिका ⦂ धन्यवाद सर, आगे से मैं गृहकार्य समय पर करने का पूरा ध्यान रखूंगी।

अध्यापक ⦂ कोई बात नहीं अचानक हुई समस्या के कारण गृहकार्य न कर पाने के लिए तुम दोषी नहीं हो।


Related questions

जल में दो मछलियों के मध्य पानी की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।

बढ़ती गर्मी को लेकर दो महिलाओं के बीच बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions