संवाद लेखन
महिला और दूधवाला के बीच संवाद
दूधवाला ⦂ नमस्ते भाभी जी।
महिला ⦂ नमस्ते भईया, आज बहुत लेट आए हो?
दूधवाला ⦂ हाँ, भाभी जी, आज रास्ते में बहुत ट्रैफिक था।
महिला ⦂ अच्छा।
दूधवाला ⦂ (दूध की थैली महिला को देते हुए) ये लो भाभी जी, एक लीटर दूध। एक तारीख से दूध के दो रुपये ज्यादा देने होंगे दूध के दाम बढ़ गए हैं।
महिला ⦂ (दूध लेते हुए) भईया, ये क्या बात हुई। अभी दो महीने पहले ही तो आपने दाम बढ़ाए थे।
दूधवाला ⦂ हम क्या करें भाभीजी। हम जहाँ से थोक में दूध लेते हैं, वहीं से हमको ज्यादा दाम पर दूध मिल रहा है।
महिला ⦂ हर जगह देखो महंगाई हो रखी है। तुमने दूध के दाम तो बढ़ा दिए लेकिन आज कल आपका दूध बहुत पतला होता है, पहले की तरह प्योर नहीं होता।
दूधवाला ⦂ नहीं, भाभी जी दूध तो ठीक आता है।
महिला ⦂ भईया, मैं ठीक कह रही हूँ। अब दूध में पहले जैसे मोटी मलाई नहीं जम रही है। तुम दूध पानी जैसा दे रहे हो।
दूधवाला ⦂ भाभी जी, आप चिंता न करो। कुछ भूल हो गई होगी। कल से देखना आपको एकदम प्योर दूध मिलेगा।
महिला ⦂ ठीक है, देखती हूँ। एक तो दूध महंगा कर दिया और दूध भी पतला दे रहे हो। अगर ऐसा रहा तो मैं दूध बंद कर दूंगी।
दूधवाला ⦂ नही भाभीजी, कल से आपको शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
महिला ⦂ ठीक है, देखते है।
Related questions
अपने मित्र को मिट्टी के विभिन्न प्रकार बताते हुए एक संवाद लिखिए।
मणिपुर राज्य की विशेषता के बारे में बात करते हुए दो दोस्तों के बीच संवाद लिखिए।