संवाद
हामिद और दुकानदार के बीच संवाद
हामिद : अंकल यह चिमटा कितने पैसे का है?
दुकानदार : यह तुम्हारे काम नहीं है, बेटा।
हामिद : अंकल यह बताओ कि यह बेचने के लिए लाए हो?
दुकानदार : हाँ, बिलकुल बेचने के लिए लाया हूँ।
हामिद : तो फिर मुझे बताओ, यह चिमटा कितना का है?
दुकानदार : यह चिमटा छ: पैसे का है।
(हामिद यह बात सुनकर हामिद उदास हो गया)
दुकानदार : क्या हुआ, लेना नहीं है?
हामिद : अंकल ठीक-ठीक बताओ, मुझे यह लेना है।
दुकानदार : अच्छा , ठीक-ठीक पांच पैसे लगेंगे, लेना है तो लो, नहीं तो जाओ।
हामिद : मेरे पास सिर्फ तीन पैसे है, लोगे क्या?
दुकानदार : ठीक है, तीन पैसे में चिमटा ले लो ।
(हामिद ने धन्यवाद बोलकर, खुशी-खुशी चिमटा खरीद लिया)