अनुच्छेद
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन भाई और बहन के बीच प्रेम के प्रतीक त्योहार के रूप में मनाया जाता है। यह हिंदू धर्म मानने वाले अनुयायियों का एक प्रमुख त्योहार है। रक्षाबंधन के दिन बहन भाई की हाथ पर यह राखी बांधती है। रक्षाबंधन के दिन बहन भाई के हाथ पर राखी बांधती है और उससे जीवन भर अपनी रक्षा का वचन लेती है। भाई भी अपनी बहन को किसी भी संकट की स्थिति में उसकी रक्षा करने का वचन देता है। रक्षाबंधन का त्योहार भाई एवं बहन के बीच प्रेम एवं स्नेह का त्योहार है। बहन द्वारा भाई की रक्षा करने वचन लेना एक प्रतीक के रूप में परंपरा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन के त्योहार के साथ अनेक कथाएं जुड़ी हैं, जिसमें बहन ने भाई की कलाई पर एक धागा बांधकर उससे अपनी रक्षा का वचन लिया था और भाई ने अपनी बहन की रक्षा वचन दिया था। तभी से रक्षाबंधन का त्योहार मनाने की परंपरा चल पड़ी। रक्षाबंधन के दिन सुबह बहन-भाई तैयार हो जाते हैं। उसके बाद बहन भाई को तिलक लगाती है, उसकी कलाई पर राखी बांधती है, उसे मिठाई खिलाती है। भाई भी बहन को कोई उपहार देता है।
Related questions
भ्रमण का महत्व बताते हुए एक अनुच्छेद लिखिए।