नाना की अचानक तबीयत खराब होने पर मामा को पत्र लिखिए​।

अनौपचारिक पत्र

मामा को पत्र

 

दिनांक : 24 मई 2024

 

आदरणीय मामा जी
सादर चरण स्पर्श

आपने पिताजी को जो पत्र लिखा था, मैंने पढ़ा। पत्र के माध्यम से मुझे नाना जी की खराब तबीयत के बारे में पता चला। नाना जी के खराब स्वास्थ्य के बारे में जानकर बड़ा दुख हुआ।

मामा जी, आप हौसला रखिए और नानाजी की निरंतर देखभाल करते रहिए। मुझे विश्वास है। शीघ्र ही नाना जी की तबीयत अच्छी हो जाएगी। मेरी इस समय परीक्षाएं चल रही है, इसलिए मैं तुरंत मैंने मामा को देखने नहीं आ सकता। इसी कारण पिताजी भी नहीं आ पा रहे हैं। कुछ दिनों बाद मेरी परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। फिर मैं, माँ-पिताजी सभी लोग नाना जी को देखने आएंगे। जब तक आप मामा जी का ध्यान रखिए।

ईश्वर हम सबके साथ है और नाना जी का स्वास्थ्य शीघ्र अच्छा हो जाएगा। भगवान नाना जी को दीर्घायु प्रदान करें। नाना जी का ध्यान रखने के साथ-साथ आपको नानी जी का भी हौसला बढ़ाते रहना है ताकि वह नाना जी की तबीयत के कारण व्यर्थ का की चिंता ना करें। मैं समझ सकता हूँ, इस कठिन घड़ी में आप पर बेहद दबाव है। ईश्वर हम सबके साथ साथ है। आप हौसला रखो। सब कुछ ठीक हो जाएगा। अब पत्र समाप्त करता हूँ। सभी बड़ों को मेरी तरफ से चरण स्पर्श।

आपका भाँजा
‘अनिमेष’


Related questions

आप अपने आपको कक्षा सात की छात्रा मानते हुए विद्यालय में छात्राओं के शौचालय की सफाई करवाने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय को प्रार्थना पत्र लिखिए।

अपने पिताजी को अपनी परीक्षा की तैयारी के विषय में पत्र लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions