अपने चाचाजी को पत्र लिखकर विद्यालय के वार्षिक उत्सव में आमंत्रित कीजिए।

अनौपचारिक पत्र

चाचाजी को वार्षिक समारोह में आने के लिए आमंत्रण पत्र

 

दिनाँक – 30 अप्रेल 2024

मकान न. 24,
ग्रीन पार्क कॉलोनी,
खलिनी, शिमला-171002,

विषय: चाचा जी को वार्षिक उत्सव आमंत्रण हेतु पत्र।

पूज्यनीय चाचा जी,
चरण स्पर्श!

आशा करता हूँ कि आप अपने स्थान पर कुशलता से होंगे । अगले महीने की 10 तारीख को हमारे विद्यालय में वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा । वार्षिक महोत्सव में संगीत कला, नृत्य कला, कविता, चित्रकला, योग, भाषण तथा विभिन्न प्रकार के खेलों की प्रदर्शनी होगी तथा प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा । मैंने भी संगीत कला में भाग लिया है। चाचा जी मैं जानता हूँ कि आपको भी संगीत में बहुत रुचि है इसलिए मेरी तमन्ना है कि आप मेरे विद्यालय के वार्षिक महोत्सव में जरूर आएं । आपके इंतज़ार में ।

आपका भतीजा,
अरिंदम ।


Related questions

मोबाईल की उपयोगिता और अनुपयोगिता से अवगत कराते हुए अपने भाई को एक पत्र लिखिए।

आने वाली वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी छोटी बहन को प्रेरक पत्र लिखिए​।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions