अनौपचारिक पत्र
अपने गाँव के बारे में बताते हुए अपने मित्र के नाम पत्र
दिनांक : 08/05/2024
प्राप्तकर्ता – आरती वर्मा
वर्मा निवास, मकान नंबर -22/4,
पहाडगंज, दिल्ली
हैलो आरती
कैसी हो? आशा करती हूँ, तुम अपने घर में ठीक होगी। मैंने तुम्हें अपने गाँव बुलाया था। कोरोना महामारी के कारण तुम नहीं आ पाई। उसके बाद तुम्हारा यहाँ आने कोई प्रोग्राम नहीं बना। मुझे इस बात का बहुत अफ़सोस है। इस पत्र में मैं तुम्हें अपने गाँव के बारे में बताना चाहती हूँ।
मेरा गाँव हिमाचल प्रदेश में है । मेरे गाँव का नाम पालमपुर है । मेरा गाँव बहुत सुंदर है । यहाँ पर बहुत सुंदर-सुन्दर जगह घूमने के लिए है। सबसे अच्छी बात यहाँ पर बहुत सुन्दर चाय के बगीचे है । चाय के बगीचों में घूमने का बहुत मज़ा आता है। मेरे गाँव काँगड़ा जिले में पड़ता है। यहाँ पर खाने के में बहुत-बहुत अच्छी चीज़ें मिलती है । यहाँ की शादियों की धाम बहुत प्रसिद्ध है । यहाँ का पहनावा भी बहुत प्रसिद्ध है। यहाँ और घूमने के लिए बहुत-बहुत प्रसिद्ध मंदिर है । मेरे गाँव के सभी लोग बहुत मिलनसार है। पढ़ाई में भी मेरा गाँव सबसे आगे है । यहाँ के सभी लोग पढ़े लिखे है।
आशा है कि मेरे गाँव के बारे में जानकर तुम्हे मेरे गाँव आने का जरूर मन कर रहा होगा। मेरे गाँव तुम जल्दी आने की कोशिश करना। मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी । अपना ध्यान रखना।
तुम्हारी सहेली,
कनिका।
Related questions
मोबाईल की उपयोगिता और अनुपयोगिता से अवगत कराते हुए अपने भाई को एक पत्र लिखिए।