आपने नए घर में शिफ्ट किया है। अपने नए घर के विषय में बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

अनौपचारिक पत्र

नए घर के विषय में बताते हुए अपने मित्र को पत्र

 

दिनांक : 27 अप्रेल 2024

 

प्रिय मित्र वागीश,

आज हम अपने नए घर में शिफ्ट हो गए। हमारा नया घर पुराने घर की अपेक्षा बेहद बड़ा है। हमारे नए घर में तीन मंजिलें हैं मेरा कमरा तीसरी मंजिल पर है। मेरी बहन का भी कमरा तीसरी मंजिल पर है। पुराने घर में हम दोनों का एक ही कमरा था। अब हम दोनों को अलग अलग कमरा मिल गया है। मेरे माता-पिता का कमरा दूसरी मंजिल पर है। सबसे निचली मंजिल पर ड्राइंग रूम, रसोई घर है। मेरे दादा दादी भी नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। इतना बड़ा घर देख कर मन खुश हो गया।

हमारे घर के सामने एक छोटा सा बगीचा भी है मैं अब उसमें तरह-तरह के पेड़ लगाऊंगा। बगीचे में पहले से ही काफी अलग-अलग पेड़ लगे हुए हैं। सुबह एवं शाम के समय अपने बगीचे में बैठने का आनंद ही अलग होगा। मेरे कमरे की खिड़की से हमारी पूरी कॉलोनी नजर आती है। अपने कमरे की बालकनी में बैठकर बाहर का दृश्य देखने का अलग ही आनंद है। हम लोगों के घर में अभी सामान पूरी तरह सेट नहीं हुआ है। दो-तीन दिन में सारा सामान सेट हो जाएगा। जब सब कुछ सेट हो जाएगा, उसके बाद उसके बाद किसी दिन समय निकालकर तुम मेरे घर लंच करने के लिए आना, तब मैं तुम्हें अपना नया बड़ा सा घर दिखाऊंगा।

मुझे अपने नए घर को देखकर बेहद गर्व का अहसास हो रहा है, ऐसा लग रहा है कि मेरे सपनों का घर है। अब पत्र समाप्त करता हूँ।

तुम्हारा दोस्त,
अभय ।


Related questions

अपनी छोटी बहन को एक पत्र लिखें, जिसमें पत्र-पत्रिकाओं का महत्व बताया गया हो।

44, आदर्श सोसायटी, वीरमगाम से निकिता मुंबई-निवासिनी अपनी सखी को ‘मोबाइल के लाभ-हानि’ बताते हुई पत्र लिखती है।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions