आपके स्कूल की ट्रिप 10 दिनों के लिए गोवा जा रही है। ट्रिप की तैयारी करने के संबंध में दो सहेलियों के बीच संवाद को लिखिए।

संवाद

गोवा ट्रिप की तैयारी करने के संबंध में दो सहेलियों के बीच संवाद

 

(दो सहेलियां गरिमा और समीक्षा अपने स्कूल की तरफ से 10 दिनों के लिए गोवा ट्रिप पर जा रही हैं। इस संबंध में वह बातचीत कर रही हैं।)

गरिमा ⦂ समीक्षा, क्या तुमने ट्रिप की तैयारी पूरी कर ली?

समीक्षा ⦂ नहीं, अभी मुझे कुछ कपड़े लेने हैं। मैं आज शाम को अपनी मां के साथ कपड़े लेने जाऊंगी। तुम्हारी तैयारी कैसी है?

गरिमा ⦂ मेरा हाल भी तुम्हारे जैसा ही हैं। मुझे भी कुछ कपड़े लेने हैं। लेकिन मेरे पापा को अभी सैलरी नहीं मिली है। 2 दिनों बाद उनको सैलरी मिलेगी। तब मैं उनसे पैसे लेकर कपड़े लेने जाऊंगी।

समीक्षा ⦂ अच्छा, लेकिन तुम जल्दी करो क्योंकि ट्रिप के लिए केवल 5 दिन का समय बाकी है।

गरिमा ⦂ हाँ मुझे पता है। परसों जैसे ही मेरे पापा को सैलरी मिलेगी, मैं शाम को मार्केट जाऊंगी। मुझे यह ट्रैवलिंग बैग भी लेना है।

समीक्षा ⦂ तुम ट्रेवलिंग बैग मत लो मेरे पास एक एक्स्ट्रा ट्रैवलिंग बैग पड़ा है तुम मुझसे वह बैग ले लेना।

गरिमा ⦂ अरे वाह यह तो अच्छा हुआ। मैं आज ही शाम को तुम्हारे घर ट्रेवलिंग बैग लेने आओगी।

समीक्षा ⦂ हाँ तुम आ जाना। जानती हो हम लोग पहली बार 10 दिनों की थी लंबी ट्रिप पर स्कूल की तरफ से कहीं बाहर जा रहे हैं।

गरिमा ⦂ मुझे सच में बहुत रोमांच हो रहा है। गोवा के बारे में मैंने काफी कुछ सुन रखा है। वहाँ के खूबसूरत समुद्र तट बेहद प्रसिद्ध हैं। मुझे गोवा जाने का बड़ी इच्छा थी और आज यह इच्छा पूरी होने को है।

समीक्षा ⦂ हाँ सच में, गोवा जाकर खूब मस्ती करेंगे। 10 दिनों की यह ट्रिप यादगार बन जाएगी।

गरिमा ⦂ हमें गोवा की संस्कृति के बारे में जानने का भी अवसर मिलेगा। गोवा हमारे भारत का एक छोटा सा सुंदर राज्य है। जिस पर पुर्तगाली संस्कृति का बहुत प्रभाव है, क्योंकि यह पहले पुर्तगाल का ही उपनिवेश था जो पुर्तगाल से आजाद होकर भारत में शामिल हुआ।

समीक्षा ⦂ हाँ, हमें गोवा के बारे में जानने का पूरा अवसर मिलेगा। इससे हमारा ज्ञान बढ़ेगा। ये केवल मौज-मस्ती की ट्रिप ही नही बल्कि हमारे लिए एजुकेशनल ट्रिप भी है।

गरिमा ⦂ बिल्कुल सही कहा तुमने। चलो अब मैं चलती हूँ। तुम शाम को ट्रैवलिंग बैग लेने घर आ जाना। उसके बाद मुझे माँ के साथ शॉपिंग को जाना है।

समीक्षा ⦂ ठीक है। बॉय

गरिमा ⦂ बॉय


Related questions

प्रदूषण की समस्या को लेकर दो मित्रों के बीच में हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखें।

पिकनिक के आयोजन को लेकर शिक्षक व विद्यार्थी के बीच हुए संवाद को लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions