पिकनिक के आयोजन को लेकर शिक्षक व विद्यार्थी के बीच हुए संवाद को लिखिए।

संवाद लेखन

पिकनिक के आयोजन को लेकर शिक्षक व विद्यार्थी के बीच संवाद

 

शिक्षक : अतुल, तुम्हारी तरफ से पिकनिक शुल्क अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। कल सुबह सभी को पिकनिक पर जाना है और आज शाम तक सभी को शुल्क जमा करना अनिवार्य था।

विद्यार्थी : सर मेरे पिताजी को अभी तक वेतन प्राप्त नहीं हुआ था आज ने वेतन प्राप्त होगा। वह शाम को विद्यालय के कार्यालय में आकर पिकनिक का शुल्क जमा कर देंगे।

शिक्षक : अच्छा ठीक है, फिर कोई बात नहीं। लेकिन यह बताओ तुमने अपनी पिकनिक की सारी तैयारी पूरी कर ली।

विद्यार्थी : हाँ, सर मैंने लगभग पूरी तैयारी कर ली है। थोड़ा सा जरूरी सामान लेना बाकी रह गया है, वह आज शाम को मैं अपनी माँ के साथ बाजार जा कर ले लूंगा क्योंकि शाम को ही पिताजी से पैसे मिलेंगे।

शिक्षक : चलो, कोई बात नहीं। तुम कल पिकनिक पर अवश्य आना यदि किसी कारणवश तुम्हारे पिताजी शाम को तुम्हारा पिकनिक शुल्क जमा करने विद्यालय नहीं आ पाए तो तो मैं तुम्हारी तरफ से तुम्हारा पिकनिक शुल्क जमा कर दूंगा। तुम मुझे बाद में अपने पिताजी से पैसे लेकर दे देना। मैं नहीं चाहता कि पिकनिक शुल्क न जमा करवाने के कारण पिकनिक पर जाने से वंचित रह जाओ।

विद्यार्थी : बहुत-बहुत धन्यवाद सर। आप सचमुच दयालु है। आप जैसे शिक्षक को पाकर कर मुझे बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है।

शिक्षक : तुम सब विद्यार्थी मेरे बच्चे समान ही हो। तुम सब की खुशी ही मेरी खुशी है। इसलिए अब तुम जाओ। तुम अपनी पिकनिक की तैयारी पूरी रखो। कल की पिकनिक मनोरंजक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्द्धक भी होगी और तुम्हे कुछ नई बातें सीखने को मिलेंगी।

विद्यार्थी : जी, सर। अब मैं चलता हूँ। शाम तक संभव में मेरे पिताजी पिकनिक शुल्क आकर जमा कर दें। सर, नमस्ते।

शिक्षक : ठीक है जाओ, नमस्ते।


Related questions

मनुष्य के बारे में बातें करते हुए पिंजरे में बंद दो तोतों का संवाद लिखें।

अच्छे स्वास्थ्य के बारे में स्वास्थ्य रक्षक और चिकित्सक के बीच में संवाद लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions