साक्षरता अभियान में सहयोग देने का अनुरोध करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

अनौपचारिक पत्र

साक्षरता अभियान में सहयोग के लिए मित्र को पत्र

 

दिनाँक : 9 जून 2024

प्रिय मित्र आकाश,

तुम जानते हो हमारे देश में साक्षरता का प्रतिशत बहुत कम है। इसीलिए हमारे देश में अक्सर साक्षरता अभियान चलते रहते हैं। मैं भी एक सामाजिक संस्था से जुड़ा हूँ, जो पिछले कई दिनों से साक्षरता अभियान चला रही है। हम लोग अलग-अलग बस्तियों में जाकर निरक्षर लोगों को साक्षर करने का प्रयास करते हैं। मैं चाहता हूं कि तुम भी हमारे साक्षरता अभियान में जुड़ो और सहयोग करो। यह एक सामाजिक और परोपकार युक्त कार्य है अपने देश के लोगों को अधिक से अधिक साक्षर बनाने से हमारे देश का ही गौरव बढ़ेगा। जब हमारा देश का हर नागरिक शिक्षित होगा तो देश की प्रगति तेज गति से होने से कोई नहीं रोक सकता।

आशा है तुम भी साक्षरता के इस अभियान में अपना हाथ हटा कर पुण्य के भागी बनाना चाहोगे। तुम अपने निर्णय के बारे में मुझे बता देना। अभियान में कैसे जुड़ना है और क्या करना है, इसकी सारा विवरण मैं तुमसे मिलकर तुम्हें बताऊंगा।

तुम्हारा मित्र

अवधेश

 


Other questions

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में आने के लिए अपने मित्र को निमंत्रण पत्र लिखो ।

आपने अपना जन्मदिन कैसे मनाया उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions