दादी माँ को पत्र
दिनांक : 7 मई 2024
आदरणीय नानी माँ/दादी माँ
सादर चरण स्पर्श
दादी माँ, यहाँ पर सब कुशल मैं आपकी एवं दादाजी की कुशलता की कामना करता हूँ। दादी माँ मेरी परीक्षाएं कल ही समाप्त हुई हैं। अगले हफ्ते हम सभी लोग यानी मैं, पापा-मम्मी और छोटी बहन पूजा, हम चारों लोग आपके पास गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए आ रहे हैं। आपके पास आने का जब से हमारा कार्यक्रम बना है, तब से मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे आपके पास आने की बेहद खुशी है। अब मैं आपके पास रहकर 15 दिन खूब मस्ती करूंगा और आपके हाथों से बने स्वादिष्ट व्यंजन खाऊंगा। दादी माँ, आपको पता है कि मुझे आम बहुत पसंद हैं। आप मेरे लिए रसीले आम मंगवा कर रखना।
दादी माँ मैंने आपके लिए एक सुंदर सी साड़ी और दादा जी के लिए एक कुर्ता लिया है। हम लोग अगले हफ्ते शुक्रवार तक आपके पास आ जाएंगे। मम्मी-पापा ने आपको प्रणाम कहा है, और मेरी तथा पूजा की तरह से आपको और दादा जी क दादा जी को चरण स्पर्श।
आपका पोता,
वैभव ।
Related questions
अपने चाचाजी को पत्र लिखकर विद्यालय के वार्षिक उत्सव में आमंत्रित कीजिए।