अनौपचारिक पत्र
वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए छोटी बहन को प्रेरक पत्र
दिनांक : 25 मई 2024
प्रिय बहन बरखा,
तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ था। तुमने लिखा है कि तुम्हारी वार्षिक परीक्षाएं आरंभ होने वाली हैं। मैं तुम्हारी वार्षिक परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानना चाहता हूँ कि तुम्हारी वार्षिक परीक्षा की तैयारी कैसी चल रही है? प्यारी बहन, तुमने पिछली बार कक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए थे और अपनी कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। इस बार भी हम सबको तुमसे यही आशा है कि तुम वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करो और हम सबका मस्तक गौरवान्वित करो।
तुम अपनी परीक्षा के तैयारी के प्रति आशान्वित रहो और पूरी लगन से निरंतर पढ़ाई करती रहो। मुझे पूरा विश्वास है कि तुम इस बार भी परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करोगी। यदि तुम्हें पढ़ाई संबंधी किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो रही हो तो मुझे पत्र में लिखना। मैं प्रयत्न करूंगा कि मुझे ऑफिस से कुछ दिनों की छुट्टी मिल जाए और फिर मैं घर पर आकर पढ़ाई में तुम्हारी मदद कर सकूं।
यदि पढ़ाई संबंधी कोई ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है जिसका तुरंत हल चाहिए तो मुझे पत्र में लिख भेजना, मैं जितना संभव होगा, तुम्हें सही मार्गदर्शन दूंगा।
तुम्हारा भाई,
शशिकांत ।
Related questions
अपने मित्र को पत्र लिखें जिसमें योग एवं व्यायाम का महत्व बताया गया हो।
‘वृक्षारोपण का महत्व’ समझाते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें।