गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करने हेतु पिता और बेटी के बीच संवाद​ लिखिए।

संवाद लेखन

पिता और बेटी के बीच संवाद

 

पिता ⦂ बेटी आयुषी, तुम्हारी गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं, तुमने गर्मी की छुट्टियों के बारे में क्या सोचा है?

बेटी ⦂ पिताजी, मैं सोच रही हूं कि गर्मियों की छुट्टियों का कुछ सदुपयोग किया जाए और कोई क्रैश कोर्स किया जाए ताकि मुझे भविष्य में काम आ सके।

पिता ⦂ बेटी, तुमने बहुत अच्छा सोचा। मुझे तो लग रहा था कि तुम कहीं घूमने जाने के लिए कहोगी।

बेटी ⦂ पिताजी, पहले मैंने घूमने जाने का प्लान बनाया था और मैंने लंबा प्लान बनाया था, लेकिन सोचा केवल घूमने भर में ही गर्मियों की छुट्टियां बता देने से उनका सदुपयोग नहीं हो पाएगा। मैंने सोचा है कि घूमने का छोटा सा टूर रखूं और बाकी समय कोई शॉर्ट टर्म कोर्स कर लूं ताकि भविष्य में मुझे कुछ मदद मिले।

पिता ⦂ तुम्हारी योजना और सोच बिल्कुल सही है। तुम कहीं पर थोड़े दिन के लिए घूम आओ फिर वापस आकर कोर्स कर लेना।

बेटी ⦂ नही पिताजी, मैं पहले कोर्स करूंगी। फिर कोर्स के पूरा होने के बाद हम सब लोग थोड़े दिनों के लिए कहीं घूमने चलेगें। गर्मियां की छुट्टियां डेढ़ माह की हैं। एक महीने का कोर्स है, उसके बाद 15 दिन में कहीं घूमने भी चलेंगे और मैं अपनी अगली कक्षा की तैयारी भी करूंगी।

पिता ⦂ बेटा, ठीक है। जैसा तुमने सोचा वैसा ही करेंगे। तुम ये जून माह में अपना कोर्स कर लो। जुलाई के पहले हफ्ते में हम लोग माउंट आबू घूमने चलेंगे। मैं अपने ऑफिस से 5 दिन की छुट्टी ले लूंगा।

बेटी ⦂ हाँ, पिताजी ये ठीक रहेगा।

पिता ⦂ बेटा तुम कौन सा कोर्स करने का सोच रही हो?

बेटी ⦂ पिताजी मैंने डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित एक शार्ट टर्म कोर्स करने का सोचा है।

पिता ⦂ ठीक है बेटा। जो भी फीस हो मुझे बता देना। मैं पैसे दे दूंगा।

बेटी ⦂ हाँ, पिताजी।


Related questions

ग्रीष्मावकाश में घूमने के लिए जाने की योजना बनाने हेतु हो रही अपने परिवार या मित्रों की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

गर्मियों की छुट्टियों के बाद कक्षा में मिले दो सहेलियों के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions