संवाद लेखन
बुखार से पीड़ित रोगी और डॉक्टर के बीच संवाद
मरीज़ ⦂ नमस्ते! डॉक्टर साहब ।
डॉक्टर ⦂ नमस्ते, आओ बैठो। तुम्हे क्या परेशानी है?
मरीज़ ⦂ (खाँसते हुए) डॉक्टर साहब, कुछ दिनों से तबीयत कुछ ठीक नहीं है। सर्दी-जुकाम और खाँसी ने परेशान कर रखा है। अब तो बुखार भी है।
डॉक्टर ⦂ (माथे पर हाथ लगाते हुए) तुम्हें तो काफी तेज़ बुखार है। कितने दिनों से तबीयत खराब है?
मरीज़ ⦂ पाँच–छः दिनों से।
डॉक्टर ⦂ (मरीज़ को डाँटते हुए) पाँच-छः दिनों से बीमार हो और अब आ रहे हो। कितने लापरवाह आदमी हो।
मरीज़ ⦂ डॉक्टर साहब, क्या करूँ, गरीब आदमी हूँ। अगर एक दिन भी काम पर नहीं जाऊँ तो मालिक मेरे पैसे काट लेगा ।
डॉक्टर ⦂ (प्यार से समझाते हुए) देखो भाई, अगर सेहत ठीक नहीं होगी तो काम कैसे होगा और ऐसा पैसा कमाने का क्या फ़ायदा जो दवाइयों पर लग जाए ।
मरीज़ ⦂ (सिर हिलाते हुए) जी डॉक्टर साहब मैं इस बात का ख्याल रखूँगा।
डॉक्टर ⦂ (सांत्वना देते हुए) ठीक है! मैं कुछ दवाइयाँ लिख देता हूँ, इन्हें खा लो और फिर मुझे एक बार आकर दिखा देना। तुम ठीक हो जाओगे।
मरीज़ ⦂ आपका बहुत-बहुत धन्यवाद डॉक्टर साहब।