बुखार से पीड़ित रोगी और डॉक्टर के बीच संवाद लिखिए।

संवाद लेखन

बुखार से पीड़ित रोगी और डॉक्टर के बीच संवाद

 

मरीज़ ⦂ नमस्ते! डॉक्टर साहब ।

डॉक्टर ⦂ नमस्ते, आओ बैठो। तुम्हे क्या परेशानी है?

मरीज़ ⦂ (खाँसते हुए) डॉक्टर साहब, कुछ दिनों से तबीयत कुछ ठीक नहीं है। सर्दी-जुकाम और खाँसी ने परेशान कर रखा है। अब तो बुखार भी है।

डॉक्टर ⦂ (माथे पर हाथ लगाते हुए) तुम्हें तो काफी तेज़ बुखार है। कितने दिनों से तबीयत खराब है?

मरीज़ ⦂ पाँच–छः दिनों से।

डॉक्टर ⦂ (मरीज़ को डाँटते हुए) पाँच-छः दिनों से बीमार हो और अब आ रहे हो। कितने लापरवाह आदमी हो।

मरीज़ ⦂ डॉक्टर साहब, क्या करूँ, गरीब आदमी हूँ। अगर एक दिन भी काम पर नहीं जाऊँ तो मालिक मेरे पैसे काट लेगा ।

डॉक्टर ⦂ (प्यार से समझाते हुए) देखो भाई, अगर सेहत ठीक नहीं होगी तो काम कैसे होगा और ऐसा पैसा कमाने का क्या फ़ायदा जो दवाइयों पर लग जाए ।

मरीज़ ⦂ (सिर हिलाते हुए) जी डॉक्टर साहब मैं इस बात का ख्याल रखूँगा।

डॉक्टर ⦂ (सांत्वना देते हुए) ठीक है! मैं कुछ दवाइयाँ लिख देता हूँ, इन्हें खा लो और फिर मुझे एक बार आकर दिखा देना। तुम ठीक हो जाओगे।

मरीज़ ⦂ आपका बहुत-बहुत धन्यवाद डॉक्टर साहब।


Related questions

चॉक और ब्लैकबोर्ड के बीच संवाद लिखें।

देश में बुलेट ट्रेन चलाए जाने की घोषणा हुई है। इस विषय पर दो रेल यात्रियों के मध्य होने वाले संवाद को लिखिए।

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here