औपचारिक पत्र
सरकारी अस्पताल की सुविधा सुधारने के लिए विधायक को पत्र
दिनाँक : 1 जून 2024
सेवा में,
श्रीमान विधायक महोदय,
रूपनगर विधानसभा क्षेत्र,
रूप नगर (उत्तम प्रदेश)
विषय : सरकारी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को सुधारने के संबंध में
माननीय विधायक महोदय,
मेरा नाम सुमित आहूजा है। मैं रूपनगर की जनता विहार कॉलोनी का निवासी हूँ। हमारी जनता विहार कॉलोनी के पास एक बड़ा सरकारी अस्पताल है, जो पूरे रूप नगर का एकमात्र सरकारी अस्पताल है। इस सरकारी अस्पताल में सुविधाओं के नाम पर बेहद कम सुविधाएं हैं। कहने को तो यह पूरे रूप नगर का सरकारी अस्पताल है, लेकिन यहां पर सुविधाओं की संख्या नाम मात्र की है। पूरे रुपनगर शहर से मरीज इसी अस्पताल में इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाता। डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ को शिकायत करने पर वह सुविधाओं के अभाव का हवाला देखकर हाथ खड़े कर लेते हैं।
पर्याप्त इलाज न मिल पाने के कारण हमारे रुपनगर शहर के लोगों को पास चंदनपुर शहर के सरकारी अस्पताल में जाना पड़ता है अथवा किसी निजी अस्पताल में महंगा इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
विधायक जी, आप हमारे क्षेत्र के विधायक हैं। हमारे क्षेत्र के विकास की आशा में ही हमने आपको वोट दिया था। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि हमारे रूपनगर के एकमात्र सरकारी अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास करें और स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में निर्देश दें ताकि हम सभी निवासी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सके और हमें अपनी बीमारियों के उपचार के लिए दूर किसी अस्पताल में नहीं भटकना पड़े।
आशा है आप मेरे अनुरोध पत्र पर विचार करेंगे और सरकारी अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने हेतु शीघ्र ही सार्थक कदम उठाएंगे।
धन्यवाद,
भवदीय,
सुमित आहूजा,
ए-54, जनता विहार कॉलोनी,
रूपनगर (उत्तम प्रदेश)