आपने अपना जन्मदिन कैसे मनाया उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखिए।

अनौपचारिक पत्र लेखन

मित्र को जन्मदिन मनाने के बारे में लिखते हुए पत्र

 

28 मार्च 2024

 

प्रिय मित्र राज

कल मेरा जन्मदिन था और मैंने अपना जन्मदिन कैसे मनाया, मैं इस बारे में तुम्हें बताना चाहता हूँ। मुझे मालूम है कि तुम जरूरी काम के लिए शहर से बाहर होने के कारण मेरे जन्मदिन पर नहीं आ पाए थे। मैंने तुमको बहुत मिस किया। कल 8 बजे मैंने जन्मदिन के लिए छोटी सी पार्टी रखी थी। तुम्हे छोड़कर लगभग सभी दोस्त जन्मदिन पर आए थे।

8 बजे से सभी दोस्त आना शुरू हो गए। 9 मैंने केक काटा और फिर केक काटने के बाद हम लोग 11 बजे तक हम लोग डीजे पर डांस करते रहे। हम लोगों ने खूब इंजॉय किया। 11 बजे खानपान हुआ और उसके बाद सभी दोस्त मुझे विश करके चले गए। मेरे सभी दोस्त कोई ना कोई उपहार लाए थे। सब के उपहार एक से एक सुंदर थे। तुम्हारा भेजा हुआ उपहार भी मुझे बहुत पसंद आया। मुझे तुम्हारी कमी मुझे खली, लेकिन मुझे उम्मीद थी कि मेरे जन्मदिन पर तुम अवश्य आओगे।

कुछ दिनों बाद तुम्हारा जन्मदिन भी आने वाला है। मैं तुम्हारे जन्मदिन पर जरूर आऊंगा। तुम्हारे जन्मदिन पर हम लोग खूब मस्ती करेंगे और मेरे जन्मदिन पर तुम्हारे न आ पाने की कसर निकाल लेंगे।

तुम्हारा मित्र,
प्रेम


Related questions

मोबाइल का बच्चों द्वारा अधिक प्रयोग ना किया जाए इसके बढ़ते प्रयोग पर रोकथाम के लिए संपादक के नाम जन-जागृति पत्र लिखें।

अपने मित्र को “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” के लाभ और इस लाभ को कैसे प्राप्त करें? इसकी जानकारी देते हुए एक पत्र हिंदी में लिखें।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions