ग्रीष्मावकाश में घूमने के लिए जाने की योजना बनाने हेतु हो रही अपने परिवार या मित्रों की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

संवाद

ग्रीष्मावकाश में घूमने के लिए जाने की योजना पर परिवार के बीच संवाद

 

राहुल ⦂ पापा, गर्मियों में हम लोग गोवा घूमने जा रहे हैं। हमारी गोवा की टिकट कंफर्म हो गई क्या?

पिता ⦂ हाँ बेटा, हमारी टिकट कंफर्म हो गई हैं मुझे आज ही मैसेज आया। परसों गोवा के लिए दिल्ली से हमारी ट्रेन है।

माँ ⦂ गोवा जाने वाली ट्रेन का समय कब है?

पिता ⦂ ट्रेन सुबह 9 बजे नई दिल्ली स्टेशन निकलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजे गोवा पहुंचा देगी। हमें घर से सुबह 7 बजे निकलना होगा। तुम लोग सारी तैयारी करके रखना।

राहुल ⦂ पापा, मैंने मैंने अपनी पैकिंग कर के रख ली है। मैंने सारे कपड़े पैक कर दिए हैं।

मिनी ⦂ पापा मैंने भी अपनी पैकिंग कर ली है। लेकिन मेरे पास अच्छा बैग नहीं है। प्लीज, मुझे बैग दिला दो।

पापा ⦂ शाम को मार्केट चलेंगे तब मैं तुम्हें एक बैग दिला दूंगा।

माँ ⦂ हम दोनों के कपड़े मैंने एक बड़े बैग में रख लिए हैं और एक बैग में हम सभी का कॉमन सामान है।

पिता ⦂ अच्छा।

माँ ⦂ हाँ और दूसरे बैग में खाने-पीने का सामान तथा छोटे-मोटे स्नैक्स वगैरह तथा दवाइयाँ आदि रख लिए हैं।

पिता ⦂ तुमने ठीक किया। ज्यादा गर्म कपड़े नहीं रखना। गोवा का मौसम ठंडा नहीं होता है और रास्ते में भी कुछ खास ठंड नहीं है। केवल हल्के कपड़े रखना।

माँ ⦂ ठीक है।

पिता ⦂ मैं शाम को मिनी को एक छोटा सा बैग दिला दूंगा। जिसमें उसके कपड़े आ जाएंगे। मिनी और राहुल बेटा तुम्हें कुछ और चाहिए।

राहुल ⦂ पापा मेरे मोबाइल के चार्जर खराब हो गया है मुझे दिला देना। और मुझे एक पॉवर बैंक दिला देना।

मिनी ⦂ पापा, मुझे एक हेडफोन चाहिए।

पापा ⦂ ठीक है, तुम दोनो शाम को मेरे साथ मार्केट चलना।

राहुल और मिनी ⦂ पापा, गोवा घूमकर सच में बहुत मजा आएगा।


Related questions

गर्मियों की छुट्टियों के बाद कक्षा में मिले दो सहेलियों के बीच हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

क्रिकेट मैच के विषय में दो मित्रों की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions