आपके क्षेत्र में सड़कों पर रोशनी न होने से अंधकार रहता है। नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखकर अपेक्षित प्रबंध करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।

हिंदी पत्र लेखन

सड़कों पर पर पर्याप्त रोशनी न रहने की शिकायत करते हुए नगर निगम के अधिकारी को पत्र

 

दिनांक : 23 अप्रेल 2024

 

सेवा में,
श्रीमान नगर निगम अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम,
दिल्ली।

विषय : सड़कों पर पर्याप्त रोशनी न होने के संबंध में।

महोदय,
मैं दिल्ली के शास्त्री नगर का निवासी हूँ। मैं आपको हमारे शास्त्री नगर की सड़कों पर रोशनी के उचित प्रबंध ना होने की समस्या के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ।

हमारे शास्त्री नगर की सड़कों पर नगर निगम द्वारा पर्याप्त लाइट नहीं लगाई गई है। जिस कारण सड़कों पर प्रायः अंधेरा रहता है। रात को आते जाते समय अंधेरा होने के कारण न केवल आने जाने वाले राहगीरों और कॉलोनी निवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है बल्कि असामाजिक तत्वों का भी भय बना रहता है।

महिलाओं का तो ऐसी स्थिति में आना जाना बेहद मुश्किल हो जाता है। कई निवासी अंधेरा होने के कारण गड्ढे आदि में भी गिर जाते हैं। अतः श्रीमानजी से अनुरोध है कि हमारी कॉलोनी की इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए हमारी कॉलोनी की सभी गलियों की सड़कों पर नगर निगम द्वारा पर्याप्त रोशनी लगवाने की व्यवस्था करें ताकि कॉलोनी निवासियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े। आशा है आप हमारी शिकायत का संज्ञान लेंगे और शीघ्र ही त्वरित कार्रवाई करेंगे।

धन्यवाद,
सुभाष आहूजा,
शास्री नगर, दिल्ली


Related questions

विद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण-पत्र देने का अनुरोध करते हुए एक प्रार्थना पत्र लिखिए ।

आप अपने आपको कक्षा सात की छात्रा मानते हुए विद्यालय में छात्राओं के शौचालय की सफाई करवाने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय को प्रार्थना पत्र लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions