‘सामाजिक समझौते’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है? (1) जे.एस. मिल (2) हॉप्स (3) लॉक (4) रूसो

सही उत्तर है…

(4) रूसो

○○○○○○○○○○○○○○○○○○

व्याख्या

‘सामाजिक समझौता’ (Du Contrat Social या The Social Contract) जीन-जैक्स रूसो (Jean-Jacques Rousseau) द्वारा लिखी गई एक प्रसिद्ध पुस्तक है। यह पुस्तक 1762 में प्रकाशित हुई थी और राजनीतिक दर्शन में एक महत्वपूर्ण कृति मानी जाती है।

इस पुस्तक में रूसो ने अपने सामाजिक समझौते के सिद्धांत को विस्तार से प्रस्तुत किया, जिसमें ‘सामान्य इच्छा’ (General Will) की अवधारणा केंद्रीय है।

रूसो का मानना था कि एक न्यायसंगत समाज के लिए, व्यक्तियों को अपनी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का कुछ हिस्सा समुदाय की भलाई के लिए त्यागना चाहिए। यह पुस्तक फ्रांसीसी क्रांति और बाद के लोकतांत्रिक आंदोलनों पर बहुत प्रभावशाली रही।

हॉब्स और लॉक ने भी सामाजिक समझौते के सिद्धांत पर लिखा, लेकिन उनकी कोई पुस्तक विशेष रूप से ‘सामाजिक समझौता’ शीर्षक से नहीं है।

जे.एस. मिल उदारवादी दर्शन के एक महत्वपूर्ण चिंतक थे, लेकिन वे सामाजिक समझौते के सिद्धांत के प्रमुख प्रतिपादकों में नहीं गिने जाते।


Related questions

इनमें से कौन सामाजिक समझौते के सिद्धांत का प्रतिपादक नहीं है? (1) थॉमस हॉब्स (2) जॉन लॉक (3) जॉर्ज विल्हेल्म फ्रेडरिक हीगल (4) जाँ जाक रूसो

‘संप्रभुता’ शब्द का सबसे पहले स्पष्ट प्रयोग किया…? (1) प्लेटो (2) जीन बोंदा (3) हॉब्स (4) हीगल

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions