कथन (A): नेहरू एक लोकतान्त्रिक समाजवादी थे। कारण (R): वह संसदीय लोकतंत्र में विश्वास करते थे। (1) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है (2) (A) और (R) दोनों सही है, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है (3) (A) सही है किन्तु (R) गलत है (4) (A) गलत है किंतु (R) सही है

इस प्रश्न का सही उत्तर विकल्प (2) है:

(A) और (R) दोनों सही है, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

═══════════════════════════════════════════════

व्याख्या

दोनों कथन सही हैं, लेकिन कारण (R) कथन (A) की पूर्ण या सही व्याख्या नहीं करता है।

कथन (A): नेहरू एक लोकतान्त्रिक समाजवादी थे।

यह कथन सही है। जवाहरलाल नेहरू लोकतांत्रिक समाजवाद के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने भारत के लिए एक ऐसे मॉडल की कल्पना की जो समाजवादी सिद्धांतों पर आधारित हो, लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों को भी बनाए रखे।

कारण (R): वह संसदीय लोकतंत्र में विश्वास करते थे।

यह कारण भी सही है। नेहरू संसदीय लोकतंत्र के मजबूत समर्थक थे और उन्होंने भारत में इसी प्रणाली को अपनाया।

हालांकि, कारण (R) कथन (A) की पूर्ण व्याख्या नहीं करता है। नेहरू के लोकतांत्रिक समाजवाद का विचार केवल संसदीय लोकतंत्र में विश्वास तक सीमित नहीं था। इसमें समाज के आर्थिक और सामाजिक पहलुओं पर भी ध्यान दिया गया था, जैसे समानता, सामाजिक न्याय, और आर्थिक नियोजन।

इसलिए, दोनों कथन सही हैं, लेकिन कारण (R) कथन (A) की पूर्ण या सही व्याख्या नहीं करता है। अतः विकल्प (2) सही उत्तर है।


Related questions

नेहरू की आर्थिक नीतियों के संदर्भ में निम्न में से क्या अप्रासंगिक है? (1) तीव्र मशीनीकरण (2) कुटीर उद्योगों को प्राथमिकता (3) आर्थिक नियोजन (4) मिश्रित अर्थव्यवस्था

गांधी के आर्थिक विचारों के संदर्भ में कौन सा एक सही नहीं है? (1) वर्ग सहयोग की धारणा (2) कुटीर उद्योगों को महत्ता (3) न्यासधारिता को महत्ता (4) औद्योगीकरण को महत्व देना

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions