“उचित मार्ग” द्वारा प्रक्रिया का सम्बन्ध किस सिद्धान्त से है? (1) पद सोपान (2) आदेश की एकता (3) नियन्त्रण सीमा (4) प्रत्यायोजन

सही उत्तर है…

(1) पद सोपान

══════════════

व्याख्या

पद सोपान, जिसे अंग्रेजी में ‘Scalar Chain’ या ‘Chain of Command’ भी कहा जाता है, संगठनात्मक संरचना का एक महत्वपूर्ण सिद्धांत है। यह सिद्धांत बताता है कि एक संगठन में अधिकार और संचार का प्रवाह एक सीधी रेखा में होता है, जो उच्चतम अधिकारी से लेकर निम्नतम स्तर के कर्मचारी तक जाता है। यह रेखा “उचित मार्ग” का निर्माण करती है, जिसके माध्यम से आदेश, निर्देश और संचार का प्रवाह होता है।

पद सोपान सिद्धांत संगठन में स्पष्टता और व्यवस्था सुनिश्चित करता है। यह प्रत्येक कर्मचारी को उनके उच्चाधिकारी और अधीनस्थों के बारे में स्पष्ट जानकारी प्रदान करता है, जिससे जवाबदेही और निर्णय लेने की प्रक्रिया में सुधार होता है। इस सिद्धांत का पालन करने से संगठन में सूचना का प्रवाह सुचारू रूप से होता है और यह सुनिश्चित होता है कि प्रत्येक स्तर पर उचित प्राधिकरण और निरीक्षण हो।


Related questions

अन्याय के अहिंसक प्रतिरोध की गांधीवादी तकनीक ‘सत्याग्रह’ में शामिल नहीं है? (1) असहयोग (2) सविनय अवज्ञा (3) निष्क्रिय प्रतिरोध (4), हिजरत-स्थान छोड़ देना

मंडल सिद्धांत’ के अन्तर्गत ‘मध्यम’ राज्य सीमावर्ती है? (1) विजिगीषु का (2) अरि का (3) विजिगीषु एवं अरि दोनों का (4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions