इस प्रश्न का सही उत्तर होगा…
(3) एक लैटिन शब्द है
══════════════════
व्याख्या
नागरिक शास्त्र शब्द की उत्पत्ति ‘सिविक’ और ‘सिविटास’ शब्द से हुई है। यह दोनों ही लैटिन शब्द हैं। सिविक शब्द से तात्पर्य नागरिक एवं सिविटास शब्द से तात्पर्य नगर राज्य से होता है जब इन दोनों शब्दों का संयोग हुआ तो नागरिक शास्त्र शब्द की उत्पत्ति हुई ।
‘नागरिक शास्त्र’ शब्द की उत्पत्ति वास्तव में लैटिन भाषा से हुई है। ‘नागरिक शास्त्र’ शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्दों ‘सिविक’ (Civic) और ‘सिविटास’ (Civitas) से हुई है। ‘सिविक’ शब्द का अर्थ है ‘नागरिक से संबंधित’ या ‘नगर से संबंधित’, जबकि ‘सिविटास’ का अर्थ है ‘नगर-राज्य’ या ‘नागरिकता’। ये दोनों शब्द प्राचीन रोमन सभ्यता में नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों से जुड़े थे। कालांतर में, इन शब्दों का प्रयोग आधुनिक राज्य व्यवस्था में नागरिकों की भूमिका और उनके अधिकारों व कर्तव्यों के अध्ययन के लिए किया जाने लगा, जिसे ‘नागरिक शास्त्र’ कहा जाता है। इस प्रकार, ‘नागरिक शास्त्र’ की अवधारणा का मूल लैटिन भाषा और रोमन सभ्यता में निहित है, जो आज के लोकतांत्रिक समाजों में नागरिकता के अध्ययन का आधार बनी हुई है।