अनौपचारिक संगठनों के अस्तित्व में आने के लिए निम्न में कौन सा कारण उत्तरदायी है? (1) रीति-रिवाज (2) पारस्परिक सम्बन्ध (3) सामाजिक समूह की आदतें (4) उपरोक्त सभी

सही उत्तर है…

(4) उपरोक्त सभी

══════════════

व्याख्या

अनौपचारिक संगठनों के अस्तित्व में आने के लिए उत्तरदायी कारण रीति-रिवाज, पारस्परिक सम्बन्ध, और सामाजिक समूह की आदतें, ये सभी हैं।

अनौपचारिक संगठन किसी भी औपचारिक संगठन के भीतर स्वाभाविक रूप से विकसित होते हैं और इनके निर्माण में कई कारक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रीति-रिवाज, जो समय के साथ विकसित होते हैं, संगठन के सदस्यों के बीच एक सामान्य समझ और व्यवहार के पैटर्न स्थापित करते हैं। पारस्परिक सम्बन्ध, जो कर्मचारियों के बीच दैनिक बातचीत और सहयोग से उत्पन्न होते हैं, अनौपचारिक नेटवर्क और समूहों के गठन की नींव रखते हैं। सामाजिक समूह की आदतें, जो व्यक्तियों के सामाजिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से प्रभावित होती हैं, संगठन में विशिष्ट उप-समूहों और गठबंधनों के निर्माण में योगदान देती हैं। ये सभी कारक मिलकर एक जटिल अनौपचारिक संरचना का निर्माण करते हैं जो औपचारिक संगठनात्मक संरचना के साथ-साथ मौजूद रहती है और कभी-कभी इसे प्रभावित भी करती है। इस प्रकार, अनौपचारिक संगठनों का उदय एक बहुआयामी प्रक्रिया है जिसमें मानवीय व्यवहार और सामाजिक संबंधों के विभिन्न पहलू शामिल हैं।


Related questions

निम्न में से कौन-सी रिपोर्ट नवीन लोक प्रशासन के विकास से सम्बन्धित है? (1) हनी रिपोर्ट (2) फुल्टन रिपोर्ट (3) एपिलबी रिपोर्ट (4) हाल्डेन रिपोर्ट

‘प्रबंध क्रांति’ का प्रारम्भ किस देश में हुआ? (1) अमेरिका (2) ब्रिटेन (3) चीन (4) भारत

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions