अनुच्छेद
हास्य का जीवन में महत्व
हास्य का जीवन में बहुत महत्व है । जीवन में हमेशा मुसकुराते रहना चाहिए । चेहरे में मुस्कुराहट हमेशा खुशियाँ लाती है । हास्य वाले मुख को देखकर दुःख खुद ही भाग जाते है । जीवन में कोई शपरेशानी आए, हमें हमेशा उसे हँसते हुए उसका समाधान निकालना चाहिए । यदि हम परेशानी को देखकर रोने बैठ जाएंगे, तो हमारा दिमाग चलना बंद हो जाएगा । हम कुछ भी अच्छा नहीं सोच पाएंगे । हमारे दिमाग में गलत विचार आते जाएंगे । जब हम हंसी के साथ सोचना शुरू करेंगे, हमारे मन बहुत अच्छे विचार आएंगे । हम हर समस्या का हल आसानी से निकाल लेंगे । जब हमारा जीवन हास्य से भरा हुआ होता है, तभी हम दूसरों के जीवन खुशियाँ ला सकते है। खुश रहने से जीवन से सारे दुःख चले जाते है । खुश जीवन व्यतीत करने के लिए हास्य हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है ।