स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से धूम्रपान से होने वाली हानियों के प्रति सचेत करते हुए विज्ञापन लिखें।

विज्ञापन लेखन

धूम्रपान से होने वाली हानियों के प्रति विज्ञापन

 

धूम्रपान करता जीवन का नाश,
देता हमको केवल विनाश,
धूम्रपान का न अपनाएं,
अपने जीवन को स्वस्थ बनाएं

यदि आप धूम्रपान करते है तो ध्यान दें…

  • धूम्रपान आपकी सेहत के लिए बहुत घातक है।
  • एक बार सिगरेट पीने से आप अपने जीवन के कई घंटे कम कर लेते हैं।
  • धूम्रपान आपके फेफड़ों पर बुरा असर डालता है।
  • ये कैंसर, सांस संबंधी रोगों का कारण बनता है।
  • इससे केवल आपका जीवन ही नही बल्कि आपके परिवार का जीवन भी प्रभावित होता है।
  • इसलिए आज ही धूम्रपान को त्यागने का संकल्प लें और एक अच्छा स्वस्थ जीवन जिएं।
  • खुद भी जिएं और लोगों को भी जीनें दें

धूम्रपान से होने वाले नुकसानों के बारे में और अधिक जानने तथा धूम्रपान की आदत को छुड़ाने के लिए भारत सरकार के इन टोल फ्री नंबरों पर संपर्क करें…

1800-000-000-00
011-2002012020

स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी…


Other questions

कपड़े धोने का साबुन का विज्ञापन तैयार की कीजिए।

‘जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी’ यह विज्ञापन आप रेडियो के लिए तैयार कीजिए।

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here