‘जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी’ यह विज्ञापन आप रेडियो के लिए तैयार कीजिए।

विज्ञापन

 

जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी (रेडियो के लिए विज्ञापन लेखन)

 

रेडियो पर धीमा संगीत बजता है। (एक उद्घोषिका की आवाज आती है)

  • नमस्कार…
  • आप जानते है कि जीवन का कोई भरोसा नही होता।
  • व्यक्ति के जीवन में कब क्या घटित हो जाए कुछ पता नही
  • अनिश्चितता भरे जीवन में क्या आप अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं,
  • क्या आप चाहते है कि दुर्भाग्यवश यदि आपको कुछ हो जाए तो आपके बाद भी आपके ऊपर आश्रित आपके परिवार को किसी तरह की आर्थिक परेशानी न हो।
  • सौभाग्य से यदि आपका जीवन सुरक्षित रहे तो क्या आप चाहते है कि आपकी वृद्धवस्था में आपको किसी तरह की आर्थिक परेशानी को सामना न करना पड़े

….तो फिर जुड़िए हमारी जीवन बीमा पॉलिसी से,

जो आपकी जिंदगी के साथ भी है और आपकी जिंदगी के बाद भी है।

(अब उद्घोषक की आवाज आती है)

  • हमारी जीवन बीमा पॉलिसी न केवल आपकी वृद्धवस्था में सहायता प्रदान करेगी बल्कि दुर्भाग्यवश आपके साथ कोई अनहोनी होने पर आपके परिवार की आर्थिक चिंता को भी दूर करेगी।
  • तो बिल्कुल भी देर न करें और आज ही अपनी जीवन बीमा पॉलिसी लें.

 

अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें,

1800000000

आप इस नंबर पर SMS अथवा Whatsapp करें और लिखें, know about LIC

9800000000

हमारे प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और आपके घर पर सारी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हाजिर होंगे।

(फिर उद्घोषिका और उद्घोषक दोनों एक साथ बोलते हैं)

जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी)

एक मधुर संगीत बजता है, और विज्ञापन समाप्त होता है।


Others questions

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here