प्रतिवेदन लेखन
विद्यालय में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता पर एक प्रतिवेदन
दिनाँक : 15 मार्च 2023
कल 14 मार्च को हमारे विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में 4 खेलों को प्रतिस्पर्धा में रखा गया था। यह खेल थे, हॉकी, क्रिकेट, कबड्डी और टेनिस। मेरी कक्षा ने हॉकी की टीम ने भाग लिया। कुछ ने क्रिकेट की टीम में भाग लिया। मैंने अपने चार मित्रों के साथ कबड्डी की प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।
सबसे पहले 9 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ हो गया था। सबसे पहले 9 बजे हॉकी का मैच का आयोजन हुआ। जिसमें तीन टीमों के बीच तीन मैच हुए। फाइनल मैच में टीम A ने टीम B के विद्यार्थियों को हॉकी प्रतिस्पर्धा जीती। उसके बाद क्रिकेट मैच की प्रतियोकिता का आरंभ हुआ। ये T-10 मैच टूर्नामेंट था, यानि 10 ओवरों का मैच था। इसमें भी तीन टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा थी। कुल तीन मैच हुए। फाइनल में टीम C ने टीम A को हराकर क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा जीती।
दोपहर में लंच आदि का कार्यक्रम हुआ जो विद्यालय की तरफ से ही आयोजित किया गया था। शाम को फिर प्रतियोगिताएं शुरु हुईं।
हमारा कबड्डी का मैच शाम को 4 बजे से आरंभ हुए। हमारी टीम ने अच्छी कबड्डी खेलते हुए एक तरफा मैच जीतकर विपक्षी टीम को चारों खाने चित कर दिया। अंत में टेनिस के मैच का आयोजन किया गया और टेनिस की एकल एवं युगल प्रतिस्पर्धा में आयोजित किए गए।
शाम 7 बजे पुरुस्कार समारोह हुआ और सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। उसके बाद प्रधानाचार्य खेलकूद के महत्व पर एक स्पीच दी और 7.30 तक सारा कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।
Related question
यात्रा के अनुभव तथा रोमांच का वर्णन करते हुए एक प्रस्ताव लिखिए।
प्रौद्योगिकी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि इनसानों की जगह मशीनें लेती जा रही हैं। अपने विचार लिखिए।