सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति और इंटरनेट का महत्व (निबंध)

निबंध

सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति और इंटरनेट का महत्व (निबंध)

 

सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट का महत्व आज किसी से छुपा नहीं है। आज का युग डिजिटल युग है, जो कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आई क्रांति के कारण संभव हुआ है। आज इंटरनेट के बिना जीवन संभव नहीं है। इंटरनेट ने जीवन को कितना सुविधाजनक बना दिया है, ये बात किसी से नही छिपी है। सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट के महत्व के बारे में जानते हैं।

प्रस्तावना

आज का युग डिजिटल युग है। सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट के क्षेत्र में अभूतपूर्व आई है। इंटरनेट ने पूरे विश्व को वैश्विक गाँव में बदल कर रख दिया है और हर काम को आसान बना दिया है। हजारों मील दूर बैठकर भी कोई भी कार्य पलक झपकते संपन्न किया जा सकता है, चाहे वह हजारों किलोमीटर दूर बैठे अपने किसी प्रिय मित्र से बात करना हो, अपने किसी प्रिय मित्र को संदेश भेजना हो, किसी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करना हो, अपने किसी प्रिय मित्र को कोई संदेश भेजना हो अथवा घर बैठे हजारों मीटर दूर से संवाद स्थापित करना हो, शॉपिंग करना हो यह सारे कार्य इंटरनेट और सूचना क्रांति संभव हो पाए हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट के लाभ

सूचना प्रौद्योगिकी में हुए विकास उन्नति के कारण आज हम कठिन से कठिन कार्य को सरल बना चुके हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के कारण आज हम किसी भी प्राकृतिक आपदा का पहले से ही सटीक अनुमान लगाकर उससे निपटने के लिए पूर्व तैयारी कर लेते हैं, जिससे हम प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को कम से कम कर सकते हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी के कारण आज कृषि के क्षेत्र में एक से एक उन्नत तकनीक का विकास हुआ है। किसान भाई टेलीविजन और इंटरनेट के माध्यम से कृषि से संबंधित उच्च तकनीकों का ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं और उसी के अनुसार कृषि करके और आधुनिक उपाय अपनाकर अपनी पैदावार को बढ़ाने में सक्षम हो रहे हैं। इंटरनेट के कारण हजारों किलोमीटर दूर बैठे अपने किसी प्रिय मित्र से संवाद स्थापित करना हो, चाहे वह वॉइस कॉल के रूप में हो अथवा आमने सामने एक-दूसरे को देख कर वीडियो कॉल के रूप में बात करना हो, यह सब संभव हो सका है।

आज ऐसे अनेक मैसेजिंग प्लेटफार्म के माध्यम से चंद सेकेंड में अपना कैसा भी संदेश अपने मित्र-सबंधी आदि तक पहुंचाया जा सकता है। इस तरह हमने समय पर भी विजय प्राप्त कर ली है और अपने जीवन के बहुत से बहुमूल्य समय को नष्ट होने से बचा लिया है यह सब सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट के कारण ही संभव हो पाया है। शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट के कारण अभूतपूर्व क्रांति आई है। आज ऑनलाइन शिक्षा आम हो चली है। अब ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे ही अपने ज्ञान को परिमार्जित कर रहे हैं। वह हर तरह की अपनी समस्या का समाधान इंटरनेट पर चंद मिनटों में पा लेते हैं।

आज इंटरनेट पर एक से एक बढ़कर ऐसी वेबसाइट और एप्स मौजूद हैं, जो हर तरह की शिक्षा को उपलब्ध कराते हैं। बहुत सी वेबसाइट या एप्स थोड़ा सा शुल्क लेकर समाधान दान करते हैं और बहुत से निःशुल्क रूप से शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं, इससे दूरदराज के ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थी भी लाभान्वित हो रहे हैं। इंटरनेट विद्यार्थियों के लिए सूचनाओं का खजाना बनकर उभरा है और उनके ज्ञान भंडार में निरंतर वृद्धि होती जा रही है।

इंटरनेट पर मौजूद सोशल मीडिया की सहायता से आज नए-नए लोगों से परिचय हो रहा है और एक दूसरे के साथ अपने विचार को साझा करते अपने विचारों का दायरा बढ़ा रहे हैं, जिससे लोग एक दूसरे के विचार से लाभान्वित हो रहे हैं। यह सब सूचना प्रौद्योगिकी एवं इंटरनेट के कारण ही संभव हुआ है।

निष्कर्ष

इस तरह हम कह सकते हैं सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट मानव के जीवन में एक क्रांति ला दी है। इस कारण जीवन इतना अधिक सुगम हो गया है और मानव इसका इतना आदी हो गया है कि इसके बिना जीवन सरल नही होने वाला है।


Related questions

भारत में ग़रीबी के कारण (निबंध)

स्वाबलंबन का महत्व (निबंध)

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions