सब तुम्हें ‘स्वावलंबी’ कहें, इसके लिए तुम कौन-कौन से कार्य स्वयं करोगे?

सब मुझे स्वावलंबी कहें, इसके लिए मुझे निम्नलिखित कार्य स्वयं करने होंगे…

मुझे अपने निजी खर्चों के लिए आवश्यक पैसों का प्रबंध खुद करना होगा। एक विद्यार्थी होने के नाते मैं एक पूर्णकालिक कार्य (फुलटाइम जॉब) नहीं कर सकता/सकती लेकिन मैं अल्पकालिक कार्य (पार्ट टाइम जॉब) करके अपने निजी खर्चों का प्रबंध कर सकता/सकती हूँ। ऐसी पार्ट टाइम में सुबह अखबार या दूध बांटना, किसी इवेंट में वॉलिंटियर का काम करना, किसी स्वयंसेवी संस्था के साथ जुड़कर उससे संबंधित छोटे-मोटे कार्य करना, किसी कंपनी में ईवनिंग शिफ्ट में कोई जॉब करना, ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वर्क करना आदि।

स्वावलंबी बनने के लिए मुझे अपने दैनिक जीवन में नित्य कर्म से संबंधित कार्य सारे स्वयं करने होंगे। जैसे अपने कपड़े स्वयं धोना, अपना खाना स्वयं बनाना, अपने खाने के बर्तन स्वयं धोना, अपना बिस्तर स्वयं लगाना-उठाना, अपने कमरे की साफ-सफाई स्वयं करना, कोई भी जरूरत का सामान बाजार जाकर स्वयं लाना।

यदि इस तरह के कार्य में स्वयं करने लगूंगा/लगूंगी तो लोग मुझे स्वावलंबी कहेंगे।


Other questions

स्वावलंबन का महत्व (निबंध)

‘नम्रता’ इस गुण के बारे में अपने विचार लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions