मोबाइल के बढ़ते प्रयोग से होने वाली आपराधिक घटनाएं पर रिपोर्ट लिखिए।

रिपोर्ट लेखन

मोबाइल के बढ़ते प्रयोग के होने वाली आपराधिक घटनाओं पर रिपोर्ट

 

आज मोबाइल हम सब के जीवन का एक जरूरी उपकरण बन चुका है।  जब हम मोबाइल के फायदे की बात करते हैं तो इसके कुछ नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं । जिस तरह से हमारे जीवन को सरल बनाया है इंसान इसका गुलाम बनता जा रहा है । वह अपने जीवन की कल्पना भी इसके बिना नहीं कर सकता है । उसकी दिनचर्या मोबाइल से शुरू होकर रात्रि तक इसके इर्द-गिर्द या चारों तरफ घूमती है । यदि वह मोबाइल से थोड़ी भी देर लग रहे तो उसको बेचैनी होने लगती है । यह लत मोबाइल की स्क्रीन को बार-बार टच करने से लेकर उसकी किसी भी सोशल मीडिया एप जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब किसी की भी हो सकती है । इसमें व्यक्ति अपने आसपास के माहौल से व्यक्तियों से खुद को दूर कर लेता है और मोबाइल की दुनिया में ही खुद को समेट लेता है । इसके अत्यधिक उपयोग के कारण बहुत सी शारीरिक समस्याएं जैसे सिरदर्द आंखें कमजोर होना और चिड़चिड़ापन की शिकायत होने लगती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा घातक सिद्ध होती है । से उनको भूख भी कम लगती है । शारीरिक कमजोरी जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं।

  • मोबाइल गेम्स, विशेषकर पबजी की लत ने बच्चों के स्वभाव को आपराधिक और गुस्सैल बना दिया है । वैश्विक स्तर पर इस गेम के कारण जानलेवा प्रवृत्ति के कई मामले देखने के मिले हैं ।
  • इसी साल जनवरी में पबजी की लत वाले एक बच्चे ने अपनी मां सहित 3 भाई-बहनों की हत्या कर दी थी । वाशिंगटन में भी इसी तरह के मामले देखे गए ।
  • भारत के संदर्भ में बात करें तो ऐसे मामले अक्सर रिपोर्ट किए जाते रहे हैं । सितंबर 2019 में कर्नाटक में 21 साल के नवयुवक ने अपने पिता की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उन्होंने पबजी खेलते समय मोबाइल छीन लिया था ।
  • इसी तरह बंगाल में मोबाइल गेम को लेकर हुई बहस में एडिक्टेड युवक ने अपने भाई की हत्या कर दी थी ।
  • एक बच्चा घर वालों के द्वारा मोबाइल छीनने से नाराज होकर चला गया था । घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की और बाद में उसे बरामद कर लिया । उसने घर वालों के द्वारा मोबाइल खेलने से मना करने और इस बात को लेकर डांटने से नाराज होकर जाने की जानकारी पुलिस को दी थी ।

ऐसे कई मामले हैं, जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि बच्चों में मोबाइल फोन्स की बढ़ती सहज उपलब्धता और आक्रामक गेम्स की लत काफी गंभीर रूप लेती जा रही है ।


Related questions

लैंडलाइन तथा मोबाइल फ़ोन के बीच संवाद लिखिए।

लैंडलाइन तथा मोबाइल फ़ोन के बीच संवाद लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions