अनुच्छेद
क्षेत्र में किसी भी प्रकार के जुर्म होने की संभावना को ख़त्म करना
किसी भी क्षेत्र में किसी तरह के जुर्म हर तरह के जुर्म को खत्म करने के लिए आवश्यक है कि उस क्षेत्र में कानून एवं पुलिस प्रशासन चुस्त एवं दुरस्त रहे। किसी भी क्षेत्र के कानून व्यवस्था को बनाए रखने का कार्य पुलिस का होता है। यदि पुलिस अपना कर्तव्य ठीक ढंग से निभाए और कानून व्यवस्था की स्थिति को स्वस्थ बनाए रखें, तो किसी भी क्षेत्र में जुर्म की संभावना को खत्म कर दिया जा सकता है। पुलिस का भय अपराधियों के हौसले को पस्त कर देता है। इसके अलावा क्षेत्र के नागरिकों का भी सहयोग होना आवश्यक है। यदि क्षेत्र के पुलिस के साथ सहयोग करें तथा अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए मिलजुल कर एक संगठित भाव से कार्य करें तो किसी भी क्षेत्र में जुर्म की संभावना को खत्म किया जा सकता है। जुर्म करने वाले व्यक्ति लोगों की कमजोरी का फायदा उठाते हैं। यदि किसी क्षेत्र के नागरिक साहसी होंगे तो अपराधियों की जुर्म करने की हिम्मत नही होगी। लोगों की जागरूकता एवं पुलिस प्रशासन तथा शासन व्यवस्था की तत्परता के मिले-जुले प्रयास से ही किसी भी क्षेत्र में जुर्म की हर संभावना को खत्म किया जा सकता है।