मुहावरों का अर्थ और वाक्यों में प्रयोग कीजिए 1. आँचल में छिपा लेना 2. आँसुओं का समुद्र उमड़ना

दिए गए दोनों मुहावरों का अर्थ एवं उनका वाक्य प्रयोग इस प्रकार होगा :

 

मुहावरा : आँचल में छुपा लेना

अर्थ : गले से लगा लेना, प्रेम से अपने से छोटे को गले लगा लेना।

वाक्य प्रयोग-1 : राजू को मैदान में खेलते हुए चोट लगने जब वह अपने घर रोते हुए आया तो उसकी माँ ने उसको रोते हुए देख कर अपने आँचल में छुपा लिया।

वाक्य प्रयोग-2 : मोहन ने जैसे ही अपनी माँ को अपनी कक्षा में प्रथम आने की सूचना दी तो उसकी माँ ने खुशी के कारण मोहन को अपने आंचल में छुपा लिया।

 

मुहावरा : आँसुओं का समंदर उमड़ना।

अर्थ : करुणा से भर उठना, दुख के कारण आँखों में आँसू जाना।

वाक्य प्रयोग-1 : ससुराल से प्रताड़ित बेटी जैसे ही अपने मायके आई उसने अपने पिता को अपनी जब अपनी आपबीती बताई तो उसकी आँखों में आँसुओं का समंदर उमड़ रहा था।

वाक्य प्रयोग-2 : रामलाल के बेटे का अपहरण हो गया था, जब वे पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने गए तो उनकी आँखों में आँसुओं का समंदर उमड़ रहा था।

मुहावरे क्या हैं?

मुहावरों से तात्पर्य उन छोटे-छोटे वाक्यांशों से होता है जो किसी विशिष्ट अर्थ को प्रकट करते हैं। मुहावरे अपने-अपने पूर्ण वाक्य नहीं होते बल्कि वह वाक्यांश होते हैं, जो किसी बाकी के बीच में प्रयुक्त किए जाते हैं, जिससे उस वाक्य का वजन बढ़ जाता है और मुहावरों के माध्यम से कोई बड़ी बात छोटे शब्दों में कह दी जाती है।


Other questions

मधुरस मे कौन सा समास है?

‘प्रत्युत्तर’ शब्द में से मूल शब्द व उपसर्ग अलग-अलग करें।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions