वाणी मनुष्य के लिए परमात्मा का एक अनुपम वरदान है। इस वरदान के कारण ही मनुष्य सचमुच मनुष्य है । यह वरदान एक अभिशाप भी बन सकता है, यदि इसका उपयोग समझ कर नही किया जाय तो । बिना सोच-विचार के मुह से निकले शब्द अनर्थ कर सकते हैं। इसीलिए यह परामर्श दिया गया है कि देखो और सुनो अधिक और बोलो कम । |
प्रश्नः 1. वाणी का वरदान किसे प्राप्त हुआ ?
उत्तर : वाणी का वरदान मनुष्य के लिए प्राप्त है।
प्रश्नः 2. वरदान अभिशाप कब बन सकता है ?
उत्तर : वरदान तब अभिशाप बन जाता है, जब उस वरदान का उपयोग सोच-समझ कर सार्थक और सकारात्मक उपयोग नही किया जाये।
प्रश्नः 3. शब्द अनर्थ कैसे होते हैं ?
उत्तर : बिन सोचे-समझे बोले गए शब्द अनर्थ बन जाते है। जब हम कोई बात बिना सोचे-समझे बात के परिणाम के अच्छे-बुरे पर विचार किए बिना शब्दों को बोल देते हैं, तो वे शब्द अनर्थ बन जाते हैं।
प्रश्नः 4. गद्यांश में युग्म शब्द पहचान कर लिखिए ।
उत्तर : गद्यांश में शब्द युग्म इस प्रकार होंगे…
शब्द युग्म ⇒ सोच-विचार
प्रश्नः 5. उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।
उत्तर : उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक होगा, ‘वाणी का प्रभाव
Other questions
शालाएं देश की प्रगति में साधक हैं, कैसे?
‘युगे-युगे क्रांति’ नाटक में नई और पुरानी पीढ़ी का संघर्ष है। सोदाहरण स्पष्ट कीजिए ।